ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़, C-60 कमांडो ने 36 लाख के इनामी 4 नक्सलियों को किया ढेर - Encounter in Chhattisgarh

Encounter in Chhattisgarh Maharashtra border छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवानों को सर्चिंग में चार नक्सलियों के शव मिले हैं. लोकसभा चुनावों में बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे.

Encounter in Chhattisgarh
मुठभेड़ में मारे गए चार नक्सली
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 19, 2024, 10:10 AM IST

Updated : Mar 19, 2024, 12:07 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं. मारे गए चारों नक्सली तेलंगाना स्टेट कमिटी के सदस्य हैं.

Encounter in Chhattisgarh Maharashtra border
नक्सल एनकाउंटर में मारा गया नक्सली

गढ़चिरौली के कोलामारका के जंगल में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है.जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की स्पेशल C-60 फोर्स के जवान अन्य जवानों के साथ नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया. गोलीबारी रुकने के बाद एसपीएस रेपनपल्ली से 5 किलोमीटर दूर कोलामरका पहाड़ों में सर्चिंग के दौरान जवानों को 4 पुरुष नक्सलियों के शव मिले हैं.

Encounter in Chhattisgarh Maharashtra border
नक्सल एनकाउंटर में मारा गया नक्सली

मारे गए चारों नक्सली:

  1. डीवीसीएम वर्गीश, मांगी इंद्रवेली एरिया कमेटी के सचिव और कुमुराम भीम मंचेरियल डिविजनल कमेटी के सदस्य
  2. ⁠DVCM मैगटू, सचिव, सिरपुर चेन्नूर एरिया कमेटी
  3. ⁠प्लाटून सदस्य कुरसांग राजू
  4. प्लाटून सदस्य कुडीमेट्टा वेंकटेश

लोकसभा चुनावों में बड़ी नक्सली घटना की थी साजिश: मारे गए नक्सलियों के शवो के साथ एक एके-47 गन, एक कार्बाइन बंदूक, 2 पिस्टल के साथ अन्य नक्सल सामग्री मिली है. मारे गए नक्सलियों की पहचान डिविजनल कमिटी मेंबर वर्गीस, DVCM मगतु, प्लाटून मेंबर राजू, प्लाटून मेंबर वेंकटेश के तौर पर हुई है. चारों पर महाराष्ट्र सरकार ने 36 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

जशपुर में दो माओवादी और चार नक्सल सहयोगी गिरफ्तार, AK 47 बरामद, दबोचा गया झारखंड से फरार जेजेएमपी चीफ टुनेश लकड़ा
कांकेर के कोयलीबेड़ा में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, चिलपरस के जंगल में चल रहा एंटी नक्सल अभियान
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियां पूरी, बस्तर के सभी जिलों में रहेगी सीआरपीएफ की तैनाती

कांकेर: छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं. मारे गए चारों नक्सली तेलंगाना स्टेट कमिटी के सदस्य हैं.

Encounter in Chhattisgarh Maharashtra border
नक्सल एनकाउंटर में मारा गया नक्सली

गढ़चिरौली के कोलामारका के जंगल में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है.जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की स्पेशल C-60 फोर्स के जवान अन्य जवानों के साथ नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया. गोलीबारी रुकने के बाद एसपीएस रेपनपल्ली से 5 किलोमीटर दूर कोलामरका पहाड़ों में सर्चिंग के दौरान जवानों को 4 पुरुष नक्सलियों के शव मिले हैं.

Encounter in Chhattisgarh Maharashtra border
नक्सल एनकाउंटर में मारा गया नक्सली

मारे गए चारों नक्सली:

  1. डीवीसीएम वर्गीश, मांगी इंद्रवेली एरिया कमेटी के सचिव और कुमुराम भीम मंचेरियल डिविजनल कमेटी के सदस्य
  2. ⁠DVCM मैगटू, सचिव, सिरपुर चेन्नूर एरिया कमेटी
  3. ⁠प्लाटून सदस्य कुरसांग राजू
  4. प्लाटून सदस्य कुडीमेट्टा वेंकटेश

लोकसभा चुनावों में बड़ी नक्सली घटना की थी साजिश: मारे गए नक्सलियों के शवो के साथ एक एके-47 गन, एक कार्बाइन बंदूक, 2 पिस्टल के साथ अन्य नक्सल सामग्री मिली है. मारे गए नक्सलियों की पहचान डिविजनल कमिटी मेंबर वर्गीस, DVCM मगतु, प्लाटून मेंबर राजू, प्लाटून मेंबर वेंकटेश के तौर पर हुई है. चारों पर महाराष्ट्र सरकार ने 36 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

जशपुर में दो माओवादी और चार नक्सल सहयोगी गिरफ्तार, AK 47 बरामद, दबोचा गया झारखंड से फरार जेजेएमपी चीफ टुनेश लकड़ा
कांकेर के कोयलीबेड़ा में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, चिलपरस के जंगल में चल रहा एंटी नक्सल अभियान
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियां पूरी, बस्तर के सभी जिलों में रहेगी सीआरपीएफ की तैनाती
Last Updated : Mar 19, 2024, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.