कांकेर: छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं. मारे गए चारों नक्सली तेलंगाना स्टेट कमिटी के सदस्य हैं.
गढ़चिरौली के कोलामारका के जंगल में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है.जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की स्पेशल C-60 फोर्स के जवान अन्य जवानों के साथ नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया. गोलीबारी रुकने के बाद एसपीएस रेपनपल्ली से 5 किलोमीटर दूर कोलामरका पहाड़ों में सर्चिंग के दौरान जवानों को 4 पुरुष नक्सलियों के शव मिले हैं.
मारे गए चारों नक्सली:
- डीवीसीएम वर्गीश, मांगी इंद्रवेली एरिया कमेटी के सचिव और कुमुराम भीम मंचेरियल डिविजनल कमेटी के सदस्य
- DVCM मैगटू, सचिव, सिरपुर चेन्नूर एरिया कमेटी
- प्लाटून सदस्य कुरसांग राजू
- प्लाटून सदस्य कुडीमेट्टा वेंकटेश
लोकसभा चुनावों में बड़ी नक्सली घटना की थी साजिश: मारे गए नक्सलियों के शवो के साथ एक एके-47 गन, एक कार्बाइन बंदूक, 2 पिस्टल के साथ अन्य नक्सल सामग्री मिली है. मारे गए नक्सलियों की पहचान डिविजनल कमिटी मेंबर वर्गीस, DVCM मगतु, प्लाटून मेंबर राजू, प्लाटून मेंबर वेंकटेश के तौर पर हुई है. चारों पर महाराष्ट्र सरकार ने 36 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.