नोएडा: दीपावली के दिन लूट और गोली मारने की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश आज एक बार फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में घूम रहे थे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और पुलिस द्वारा घेराबंदी शुरू की गई. थाना क्षेत्र के सेक्टर 54 के पास बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया, बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर सेक्टर 54 के जंगल में बदमाश भागने लगे.
पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन की तरफ से पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया. पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की तो दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गए. जिनके पास से पुलिस ने लूट के मोबाइल, मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है. दोनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास के संबंध में पुलिस जानकारी करने में जुटी हुई है.
पुलिस पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश हुए घायल
थाना सेक्टर 24 पुलिस को सेक्टर 52 स्थित विजय थापा चौक में शुक्रवार सुबह छह बजे राहगीरों ने व्यक्ति को गोली लगने की सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को जिला अस्पताल लेकर गई. घायल की हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने सफरदगंज अस्पताल में रेफर कर दिया. पुलिस के मुताबिक, शरीर से गोली निकाल ली गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई गई थी, सीसीटीवी से पुलिस ने संदिग्धों की पहचान जुटा ली थी. एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि घायल व्यक्ति दीपेश कुमार उड़ीसा का मूल निवासी है, वो सेक्टर 62 में रहता है और सेक्टर 63 में एक होटल में वेटर का काम करता है.
गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश में नोएडा पुलिस ने करीब 300 कैमरों को चेक किया, जिसके बाद बदमाशों की पहचान हो सकी. बदमाशों की तलाश में पुलिस से जुटी हुई थी, कि आज रविवार को बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहे थे. जिन्हें संदिग्ध मानते हुए जब पुलिस ने रोका तो उनके द्वारा पुलिस पर फायर किया गया और जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दोनों बदमाश घायल हुए. बताया जा रहा है कि दोनों ही बदमाश सगे भाई हैं, और मूल रूप से बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं जिनका नाम मिथुन और राजा है.
एडीसीपी का क्या कहना है
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि दोनों ही बदमाशों ने घायल पीड़ित को ऑटो से उतारकर उससे पैसे लूट लिए और विरोध करने पर गोली मारी गई. बदमाशों के पास से घायल पीड़ित का मोबाइल बरामद हुआ है, वहीं वह असलहा भी बरामद हुआ है, जिस असलहा से उनके द्वारा पीड़ित के ऊपर गोली चलाई गई थी. उनके अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है . दोनों घायल वर्तमान में नोएडा के होशियारपुर मे रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi: ATM लूटने वाले बदमाश को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: Delhi: नोएडा में पुलिस और वाहन चोर गैंग के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली