लखीसराय: बिहार के लखीसराय स्थित आरके हाई स्कूल मैदान में रविवार 10 मार्च को बिहार सरकार के द्वार रोजगार मेला लगाया गया. सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रोजगार मेला का उद्घाटन किया. इस मौके पर जिला पदाधिकारी रजनीकांत, एसडीओ और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. मेले में दर्जनों कंपनियों ने हिस्सा लिया. बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा मेले में पहुंचे थे.
"बिहार में बेरोजगारी को दूर करने के लिए नीतीश कुमार की सरकार लगातार हर जिला में रोजगार मेला का आयोजन कर रही है. हाल में कई बेरोजगारों को नौकरियां भी मिली है. एक बार फिर एनडीए की सरकार जल्द ही बिहार में बेरोजगार लोगो के लिए नौकरियों देने का प्रस्ताव लाने वाली है. तकरीबन पांच लाख से अधिक नौजवानों को नौकरी मिलेगी."- विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री
एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे लखीसरायः रोजगार मेला में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री ने पूर्व की महागठबंधन सरकार पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि बिहार में मौसम भी बदला है और व्यवस्था भी बदली है. अबकी सरकार नौजवानों को रोजगार का अवसर भी देगी. सबका साथ सबका विश्वास के साथ शांति का वातवरण भी बनायेगी. बता दें कि उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे थे.
मुंगेर में रात्रि विश्राम करेंगे डिप्टी सीएमः उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा सबसे पहले बड़हिया प्रखंड स्थित महारानी मंदिर पहुंचे. जहां पूजा अर्चना की फिर महारानी स्थान से दियारा खुटहा पहुंचे. लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. फिर अशोकधाम मंदिर के इन्द्रदमेनश्वर मंदिर पहुंचे. यहां पूजा करने के बाद लखीसराय अतिथि भवन पहुंचकर विश्राम किया. रोजगार मेला में भाग लेने के बाद सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर गांव पहुंचे. वहां एक जनसभा करने के बाद मुंगेर चले गये. मुंगेर में रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार को पटना लौट जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः इंटर पास बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बेगूसराय में लगने जा रहा है रोजगार मेला, डेट नोट कर लीजिए
इसे भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि 2024ः अशोकधाम मंदिर में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, सुबह से लगी थी लंबी कतार