ETV Bharat / state

निगम प्रशासन के खिलाफ कर्मचारियों का हल्ला बोल, प्रदर्शन के दौरान जमकर की नारेबाजी - Manendragarh Chirmiri Bharatpur

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में निगम प्रशासन के खिलाफ कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को निगम कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

EMPLOYEES PROTEST
कर्मचारियों का प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 29, 2024, 8:15 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में निगम कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. पिछले कई महीने से देरी से वेतन मिलने को लेकर निगम कर्मचारी गुस्साए हुए है. उन्होंने पुरानी पेंशन स्कीम को भी लागू करने की मांग की है. निगम कर्मचारियों के इस प्रदर्शन से विभागीय कामकाज प्रभावित हो रहा है.

वेतन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन : अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले नगर पालिका और नगर पंचायत कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने वेतन की मांग की है. उनका कहना है कि पिछले चार-पांच सालों से उन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता है. चार-पांच माह बीत जाने के बाद 1 महीने का वेतन दिया जाता है. उन्होंने मांग रखी है कि सरकार प्रत्येक माह समय पर वेतन दे और पुरानी पेंशन को भी लागू करे.

"अभी हम लोग एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं. यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेंगे." - दुर्गा बाई, निगम कर्मचारी

पहले भी किया प्रदर्शन, मांग नहीं हुई पूरी : नगर पालिका और नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. इस वजह से कर्मचारियों घर के काम अटक गए हैं. बच्चों की पढ़ाई हो, पारिवारिक जिम्मेदारी हो और राशन का खर्च उठाना हो, इन सभी समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ रहा है. वेतन प्रत्येक माह देने की मांग को लेकर इससे पहले भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था, लेकिन जिम्मेदारों ने इसकी सुध नहीं ली. इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशाक खान से बात की गई तो वे कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गोलमोल जवाब देने लगे.

बलौदाबाजार से बस्तर तक प्रदर्शनों का दौर, नवनियुक्त नगरीय निकाय अधिकारी कर्मचारी संघ का धरना - Employees Union in chhattisgarh
लिथियम बैटरी निर्माण में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, कोरबा में खनन की तैयारी शुरू - LITHIUM BATTERY MANUFACTURING
तेंदुए को डॉक्टरों ने लगाया ऑक्सीजन सिलेंडर और दिया सीपीआर, शिकारी की लंबी उम्र के लिए मांगी दुआ - Oxygen cylinder fitted to leopard

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में निगम कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. पिछले कई महीने से देरी से वेतन मिलने को लेकर निगम कर्मचारी गुस्साए हुए है. उन्होंने पुरानी पेंशन स्कीम को भी लागू करने की मांग की है. निगम कर्मचारियों के इस प्रदर्शन से विभागीय कामकाज प्रभावित हो रहा है.

वेतन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन : अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले नगर पालिका और नगर पंचायत कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने वेतन की मांग की है. उनका कहना है कि पिछले चार-पांच सालों से उन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता है. चार-पांच माह बीत जाने के बाद 1 महीने का वेतन दिया जाता है. उन्होंने मांग रखी है कि सरकार प्रत्येक माह समय पर वेतन दे और पुरानी पेंशन को भी लागू करे.

"अभी हम लोग एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं. यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेंगे." - दुर्गा बाई, निगम कर्मचारी

पहले भी किया प्रदर्शन, मांग नहीं हुई पूरी : नगर पालिका और नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. इस वजह से कर्मचारियों घर के काम अटक गए हैं. बच्चों की पढ़ाई हो, पारिवारिक जिम्मेदारी हो और राशन का खर्च उठाना हो, इन सभी समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ रहा है. वेतन प्रत्येक माह देने की मांग को लेकर इससे पहले भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था, लेकिन जिम्मेदारों ने इसकी सुध नहीं ली. इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशाक खान से बात की गई तो वे कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गोलमोल जवाब देने लगे.

बलौदाबाजार से बस्तर तक प्रदर्शनों का दौर, नवनियुक्त नगरीय निकाय अधिकारी कर्मचारी संघ का धरना - Employees Union in chhattisgarh
लिथियम बैटरी निर्माण में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, कोरबा में खनन की तैयारी शुरू - LITHIUM BATTERY MANUFACTURING
तेंदुए को डॉक्टरों ने लगाया ऑक्सीजन सिलेंडर और दिया सीपीआर, शिकारी की लंबी उम्र के लिए मांगी दुआ - Oxygen cylinder fitted to leopard
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.