मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में निगम कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. पिछले कई महीने से देरी से वेतन मिलने को लेकर निगम कर्मचारी गुस्साए हुए है. उन्होंने पुरानी पेंशन स्कीम को भी लागू करने की मांग की है. निगम कर्मचारियों के इस प्रदर्शन से विभागीय कामकाज प्रभावित हो रहा है.
वेतन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन : अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले नगर पालिका और नगर पंचायत कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने वेतन की मांग की है. उनका कहना है कि पिछले चार-पांच सालों से उन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता है. चार-पांच माह बीत जाने के बाद 1 महीने का वेतन दिया जाता है. उन्होंने मांग रखी है कि सरकार प्रत्येक माह समय पर वेतन दे और पुरानी पेंशन को भी लागू करे.
"अभी हम लोग एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं. यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेंगे." - दुर्गा बाई, निगम कर्मचारी
पहले भी किया प्रदर्शन, मांग नहीं हुई पूरी : नगर पालिका और नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. इस वजह से कर्मचारियों घर के काम अटक गए हैं. बच्चों की पढ़ाई हो, पारिवारिक जिम्मेदारी हो और राशन का खर्च उठाना हो, इन सभी समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ रहा है. वेतन प्रत्येक माह देने की मांग को लेकर इससे पहले भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था, लेकिन जिम्मेदारों ने इसकी सुध नहीं ली. इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशाक खान से बात की गई तो वे कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गोलमोल जवाब देने लगे.