ETV Bharat / state

नोएडा: जेल में पिता से मिल कर इमोशनल हुआ एल्विश, कोर्ट में हड़ताल के चलते जमानत पर नहीं हो सकी सुनवाई - Elvish Yadav in jail

Elvish Yadav in jail: बिग बॉस फेम एल्विश यादव को सोमवार को भी जमानत नहीं मिल सकी. वहीं एल्विश से मिलने उसके पिता जेल पहुंचे, जहां मुलाकात के दौरान एल्विश काफी इमोशनल हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 18, 2024, 9:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बिग बॉस फेम एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कोर्ट में सोमवार को एल्विश की जमानत पर सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों की हड़ताल के चलते उसकी जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी. अब 18 मार्च की रात भी उसे जेल में ही काटनी पड़ेगी. वहीं सोमवार को एल्विश के पिता उससे मिलने जेल में पहुंचे. मुलाकात के दौरान दोनों इमोशनल हो गए.

कोर्ट में हड़ताल के चलते नहीं हुई जमानत पर सुनवाई

जनपद दीवानी और फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर द्वारा जारी किए गए एक पत्र के मुताबिक 18 मार्च को अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे. वकीलों की हड़ताल के चलते कोर्ट मे जमानत की अर्जी नहीं पड़ सकी.

गौतम बुद्ध नगर के जेलर अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर एल्विश के पिता राम अवतार यादव अपने बेटे मिलने जेल आए थे. उनकी बेटे एल्विश से मुलाकात कराई गई. दोनों के बीच काफी देर तक बातें होती रहीं. बताया जा रहा है कि इस दौरान एल्विश अपने पिता से मिलकर काफी इमोशनल हो गया. इस दौरान एल्विश के वकील भी उनके साथ थे.

ये भी पढ़ें: जेल में करवटें बदलते हुए एल्विश यादव ने काटी रात, सुबह जेल के बाहर लगी परिजनों व समर्थकों की भीड़

मुलाकात के बाद एल्विश के पिता वकील के साथ वहां से चले गए. मंगलवार को एल्विस यादव के वकील द्वारा जमानत के पेपर कोर्ट में पेश किये जा सकते हैं. अब न्यायालय तय करेगा कि एल्विस यादव को जमानत मिलेगी या उसे अभी जेल में ही रहना होगा. फिलहाल सोमवार की रात भी एल्विस को जेल की कोठरी में तीन कंबल के साथ बितानी होगी.

ये भी पढ़ें: यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस ने मामले में जोड़ी एनडीपीएस एक्ट की धाराएं

नई दिल्ली/नोएडा: बिग बॉस फेम एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कोर्ट में सोमवार को एल्विश की जमानत पर सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों की हड़ताल के चलते उसकी जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी. अब 18 मार्च की रात भी उसे जेल में ही काटनी पड़ेगी. वहीं सोमवार को एल्विश के पिता उससे मिलने जेल में पहुंचे. मुलाकात के दौरान दोनों इमोशनल हो गए.

कोर्ट में हड़ताल के चलते नहीं हुई जमानत पर सुनवाई

जनपद दीवानी और फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर द्वारा जारी किए गए एक पत्र के मुताबिक 18 मार्च को अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे. वकीलों की हड़ताल के चलते कोर्ट मे जमानत की अर्जी नहीं पड़ सकी.

गौतम बुद्ध नगर के जेलर अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर एल्विश के पिता राम अवतार यादव अपने बेटे मिलने जेल आए थे. उनकी बेटे एल्विश से मुलाकात कराई गई. दोनों के बीच काफी देर तक बातें होती रहीं. बताया जा रहा है कि इस दौरान एल्विश अपने पिता से मिलकर काफी इमोशनल हो गया. इस दौरान एल्विश के वकील भी उनके साथ थे.

ये भी पढ़ें: जेल में करवटें बदलते हुए एल्विश यादव ने काटी रात, सुबह जेल के बाहर लगी परिजनों व समर्थकों की भीड़

मुलाकात के बाद एल्विश के पिता वकील के साथ वहां से चले गए. मंगलवार को एल्विस यादव के वकील द्वारा जमानत के पेपर कोर्ट में पेश किये जा सकते हैं. अब न्यायालय तय करेगा कि एल्विस यादव को जमानत मिलेगी या उसे अभी जेल में ही रहना होगा. फिलहाल सोमवार की रात भी एल्विस को जेल की कोठरी में तीन कंबल के साथ बितानी होगी.

ये भी पढ़ें: यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस ने मामले में जोड़ी एनडीपीएस एक्ट की धाराएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.