ETV Bharat / state

लोहरदगा में हाथियों का आतंक, पटक-पटक कर युवक को मार डाला - Elephants Terror In Lohardaga

Elephants crushed young man in Lohardaga. लोहरदगा में एक बार फिर गजराज का आतंक दिखा है. हाथियों ने एक युवक को कुचलकर मार दिया है. पिछले छह महीने के दौरान हाथियों की वजह से यह तीसरी मौत है.

Elephants Terror In Lohardaga
लोहरदगा में हाथियों का झुंड. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2024, 1:59 PM IST

लोहरदगा: जिले में पिछले छह महीने से विचरण कर रहे 22 हाथियों के झुंड ने एक युवक को पटक-पटक कर मार डाला है. यह घटना कुडू थाना क्षेत्र की है. मृत युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जिला के इस्सीपुर थाना के बसेड़ा गांव निवासी आलमद्दीन के 43 वर्षीय पुत्र शौकीन के रूप में की गई है. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वन विभाग और पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.

ग्रामीणों के साथ हाथी देखने गया था युवक

जानकारी के अनुसार युवक कुडू थाना क्षेत्र के ब्लॉक मैदान निवासी मोहम्मद गंभीर के यहां अपने ससुराल आया हुआ था. शनिवार को शौकीन पत्नी शबनम खातून, तीन पुत्र दानिश, साहिल साद और पुत्री रुखसार को लेकर वापस अपने गांव जाने वाला था. इसी बीच गुरुवार की रात यह घटना हो गई.

गुरुवार की रात को गांव में घुसे थे हाथी

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का झुंड गुरुवार की रात कुंदो जंगल से निकलकर जोभीटांड़ आ गया था. गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ शौकीन भी हाथियों को देखने के लिए गया हुआ था. इसी बीच बंडा टोली, टीको, कुंदो और अन्य गांव के ग्रामीण हाथियों को खदेड़ रहे थे.

हाथियों के झुंड में फंस गया था युवक

हाथियों के अचानक खेत से निकलकर सामने आ जाने के बाद ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई. भागने के क्रम में शौकीन हाथियों के झुंड के बीच फंस गया. इस दौरान हाथियों ने शौकीन को पकड़कर कुचलकर मार डाला. इस संबंध में कुडू थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने कहा कि घटना के बाद पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुट गई है. वन विभाग के माध्यम से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.

अब तक तीन लोगों की मौत

बताते चलें कि जिले के कुडू, कैरो और भंडरा थाना क्षेत्र में पिछले छह महीने से भी ज्यादा समय से हाथियों का आतंक जारी है. 22 हाथियों का झुंड क्षेत्र में विचरण कर रहा है. जंगली हाथियों ने अब तक तीन लोगों की जान ले ली है. साथ ही हाथियों ने दर्जनों घरों को ध्वस्त कर दिया है और कई एकड़ में लगी फसलों को भी बर्बाद किया है. बागवानी को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें-

खूंटी वन प्रमंडल क्षेत्र में गजराज का आतंक! सोनाहातू में जंगली हाथी ने ली एक बुजुर्ग की जान, तीन माह में अब 6 की मौत

गिरिडीह में जंगली हाथियों का उत्पात, केला बगान सहित स्ट्रॉबेरी, मटर, आलु और धान की फसलों को रौंदा

Elephants in Jharkhand: जानें क्यों गुस्से में हैं गजराज, मचा रहे उत्पात

लोहरदगा: जिले में पिछले छह महीने से विचरण कर रहे 22 हाथियों के झुंड ने एक युवक को पटक-पटक कर मार डाला है. यह घटना कुडू थाना क्षेत्र की है. मृत युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जिला के इस्सीपुर थाना के बसेड़ा गांव निवासी आलमद्दीन के 43 वर्षीय पुत्र शौकीन के रूप में की गई है. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वन विभाग और पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.

ग्रामीणों के साथ हाथी देखने गया था युवक

जानकारी के अनुसार युवक कुडू थाना क्षेत्र के ब्लॉक मैदान निवासी मोहम्मद गंभीर के यहां अपने ससुराल आया हुआ था. शनिवार को शौकीन पत्नी शबनम खातून, तीन पुत्र दानिश, साहिल साद और पुत्री रुखसार को लेकर वापस अपने गांव जाने वाला था. इसी बीच गुरुवार की रात यह घटना हो गई.

गुरुवार की रात को गांव में घुसे थे हाथी

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का झुंड गुरुवार की रात कुंदो जंगल से निकलकर जोभीटांड़ आ गया था. गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ शौकीन भी हाथियों को देखने के लिए गया हुआ था. इसी बीच बंडा टोली, टीको, कुंदो और अन्य गांव के ग्रामीण हाथियों को खदेड़ रहे थे.

हाथियों के झुंड में फंस गया था युवक

हाथियों के अचानक खेत से निकलकर सामने आ जाने के बाद ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई. भागने के क्रम में शौकीन हाथियों के झुंड के बीच फंस गया. इस दौरान हाथियों ने शौकीन को पकड़कर कुचलकर मार डाला. इस संबंध में कुडू थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने कहा कि घटना के बाद पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुट गई है. वन विभाग के माध्यम से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.

अब तक तीन लोगों की मौत

बताते चलें कि जिले के कुडू, कैरो और भंडरा थाना क्षेत्र में पिछले छह महीने से भी ज्यादा समय से हाथियों का आतंक जारी है. 22 हाथियों का झुंड क्षेत्र में विचरण कर रहा है. जंगली हाथियों ने अब तक तीन लोगों की जान ले ली है. साथ ही हाथियों ने दर्जनों घरों को ध्वस्त कर दिया है और कई एकड़ में लगी फसलों को भी बर्बाद किया है. बागवानी को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें-

खूंटी वन प्रमंडल क्षेत्र में गजराज का आतंक! सोनाहातू में जंगली हाथी ने ली एक बुजुर्ग की जान, तीन माह में अब 6 की मौत

गिरिडीह में जंगली हाथियों का उत्पात, केला बगान सहित स्ट्रॉबेरी, मटर, आलु और धान की फसलों को रौंदा

Elephants in Jharkhand: जानें क्यों गुस्से में हैं गजराज, मचा रहे उत्पात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.