ETV Bharat / state

जहां कभी नहीं आते हाथी वहां पहुंचा दल से बिछड़ा लोनर हाथी, महिला की ली जान, मवेशियों को कुचला - Elephant in Korba - ELEPHANT IN KORBA

Elephant near coal mine कोरबा के कोयला खदान प्रभावित इलाके में हाथी पहुंच गया. हाथी के अचानक इस एरिया में पहुंचने से लोग हैरान होने के साथ ही परेशान भी है. बताया जा रहा है कि हाथी कोल माइंस एरिया के आसपास नहीं आते हैं. रिहायशी इलाके में पहुंचने के बाद हाथी ने मॉर्निंग वॉक कर रही एक महिला को पटक दिया. इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. कई मवेशियों को भी हाथी ने कुचल दिया.

Elephant near coal mine
कोरबा कोल माइंस एरिया में हाथी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 8, 2024, 11:00 AM IST

Updated : Aug 8, 2024, 12:21 PM IST

कोरबा: गुरुवार सुबह एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट दीपका और कुसमुंडा खदानों से लगने वाले हरदीबाजार के रिहायशी इलाके में हाथी आ पहुंचा. इसी दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को हाथी ने अपनी सूंड से उठाकर पटक दिया. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. हाथी ने गांव की एक डेयरी में पांच मवेशियों को भी कुचल दिया है. हाथी अब भी घनी आबादी वाले गांव के आसपास मंडरा रहा है.

Elephant near coal mine
रिहायशी इलाके में पहुंचा हाथी (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुबह करीब 5:30 बजे गांव के करीब पहुंचा हाथी : हरदीबाजार के रास्ते रलिया-सरईपाली नर्सरी होते हुए सुबह करीब 5:30 बजे हाथी को आबादी वाले इलाकों में देखा गया. हाथी रलिया गांव के बाजार के पास बस्ती जाने वाले मुख्य मार्ग से गुजर रहा था. इसी दौरान उसका सामना मॉर्निंग वॉक पर निकली गायत्री राठौर(55 वर्ष) से हो गया. हाथी को एकाएक सामने देखकर गायत्री संभाल पाती, इसके पहले ही हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया और आगे बढ़ गया. अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर घायल महिला ने दम तोड़ दिया.

खदान प्रभावित इलाकों के करीब नहीं आते हाथी : हाथी को फिलहाल नरईबोध गांव की ओर जाते देखा गया है. सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा. हाथी को आबादी वाले इलाके से दूर खदेड़ने की कवायद जारी है. खदान प्रभावित इलाके में हाथी के आने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले करीब 2 साल पूर्व 5-6 हाथियों का एक दाल ग्राम रेकी, नेवसा के पास तक पहुंच गया था. सामान्य तौर पर कोयला खदान प्रभावित इन गांवों के करीब हाथियों की आवाजाही नहीं रहती. यहां हाथियों का मूवमेंट नहीं होता है. लेकिन जंगल की कटाई और भौगोलिक अस्थिरता के कारण, हाथी उन इलाकों में भी पहुंच रहे हैं. जहां सामान्य तौर पर उनकी मौजूदगी पहले के सालों में शून्य थी.

Elephant near coal mine
कोरबा में रिहायशी इलाके में हाथी पहुंचने से दहशत (ETV Bharat Chhattisgarh)

हाथी के हमले से महिला की मौत हो गई. कुछ मवेशियों को भी हाथी ने कुचला है. पहले इस एरिया में हाथी नहीं आते थे, लेकिन 2 साल बाद हाथी यहां पहुंचा है. हाथी का मूवमेंट फिलहाल खोड्री गांव में है. करतला के जंगल में हाथी को खदेड़ने की कोशिश की जा रही है. हाथी इस समय मस्त अवस्था में है और काफी आक्रामक है. लोगों को हाथी से दूर रहने को कहा गया है.- कुमार निशांत, डीएफओ कटघोरा वनमंडल

दल से बिछड़ा लोनर हाथी, 5 मवेशियों को भी कुचला : खदान इलाके में विचरण कर रहा यह हाथी दल से बिछड़ चुका एक लोनर हाथी है. इस अवस्था में हाथी ज्यादा आक्रामक होते हैं. वन विभाग का अमला मौके पर मौजूद है. जो प्रयास कर रहा है कि हाथी को रिहायशी इलाकों से दूर रखा जाए.

सरगुजा में गजराज की दहशत, पेड़ पर रहने को मजबूर पीवीटीजी परिवार, कब खत्म होगा हाथी मानव संघर्ष ? - Surguja PVTG family live on tree
पंद्रह दिनों के भीतर हाथी के हमले में तीसरी मौत, हाथियों और इंसानों के बीच जारी है संघर्ष - Elephant havoc in Ramanujganj
जशपुर में दल से बिछड़े दंतैल हाथी का तांडव, गजराज के हमले में एक की मौत - elephant attack in Jashpur

कोरबा: गुरुवार सुबह एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट दीपका और कुसमुंडा खदानों से लगने वाले हरदीबाजार के रिहायशी इलाके में हाथी आ पहुंचा. इसी दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को हाथी ने अपनी सूंड से उठाकर पटक दिया. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. हाथी ने गांव की एक डेयरी में पांच मवेशियों को भी कुचल दिया है. हाथी अब भी घनी आबादी वाले गांव के आसपास मंडरा रहा है.

Elephant near coal mine
रिहायशी इलाके में पहुंचा हाथी (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुबह करीब 5:30 बजे गांव के करीब पहुंचा हाथी : हरदीबाजार के रास्ते रलिया-सरईपाली नर्सरी होते हुए सुबह करीब 5:30 बजे हाथी को आबादी वाले इलाकों में देखा गया. हाथी रलिया गांव के बाजार के पास बस्ती जाने वाले मुख्य मार्ग से गुजर रहा था. इसी दौरान उसका सामना मॉर्निंग वॉक पर निकली गायत्री राठौर(55 वर्ष) से हो गया. हाथी को एकाएक सामने देखकर गायत्री संभाल पाती, इसके पहले ही हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया और आगे बढ़ गया. अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर घायल महिला ने दम तोड़ दिया.

खदान प्रभावित इलाकों के करीब नहीं आते हाथी : हाथी को फिलहाल नरईबोध गांव की ओर जाते देखा गया है. सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा. हाथी को आबादी वाले इलाके से दूर खदेड़ने की कवायद जारी है. खदान प्रभावित इलाके में हाथी के आने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले करीब 2 साल पूर्व 5-6 हाथियों का एक दाल ग्राम रेकी, नेवसा के पास तक पहुंच गया था. सामान्य तौर पर कोयला खदान प्रभावित इन गांवों के करीब हाथियों की आवाजाही नहीं रहती. यहां हाथियों का मूवमेंट नहीं होता है. लेकिन जंगल की कटाई और भौगोलिक अस्थिरता के कारण, हाथी उन इलाकों में भी पहुंच रहे हैं. जहां सामान्य तौर पर उनकी मौजूदगी पहले के सालों में शून्य थी.

Elephant near coal mine
कोरबा में रिहायशी इलाके में हाथी पहुंचने से दहशत (ETV Bharat Chhattisgarh)

हाथी के हमले से महिला की मौत हो गई. कुछ मवेशियों को भी हाथी ने कुचला है. पहले इस एरिया में हाथी नहीं आते थे, लेकिन 2 साल बाद हाथी यहां पहुंचा है. हाथी का मूवमेंट फिलहाल खोड्री गांव में है. करतला के जंगल में हाथी को खदेड़ने की कोशिश की जा रही है. हाथी इस समय मस्त अवस्था में है और काफी आक्रामक है. लोगों को हाथी से दूर रहने को कहा गया है.- कुमार निशांत, डीएफओ कटघोरा वनमंडल

दल से बिछड़ा लोनर हाथी, 5 मवेशियों को भी कुचला : खदान इलाके में विचरण कर रहा यह हाथी दल से बिछड़ चुका एक लोनर हाथी है. इस अवस्था में हाथी ज्यादा आक्रामक होते हैं. वन विभाग का अमला मौके पर मौजूद है. जो प्रयास कर रहा है कि हाथी को रिहायशी इलाकों से दूर रखा जाए.

सरगुजा में गजराज की दहशत, पेड़ पर रहने को मजबूर पीवीटीजी परिवार, कब खत्म होगा हाथी मानव संघर्ष ? - Surguja PVTG family live on tree
पंद्रह दिनों के भीतर हाथी के हमले में तीसरी मौत, हाथियों और इंसानों के बीच जारी है संघर्ष - Elephant havoc in Ramanujganj
जशपुर में दल से बिछड़े दंतैल हाथी का तांडव, गजराज के हमले में एक की मौत - elephant attack in Jashpur
Last Updated : Aug 8, 2024, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.