रुड़की: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में वन्यजीवों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है. ताजा मामला बुग्गावाला थाना क्षेत्र का है. यहां हरिपुर टोंगिया गांव के रहने वाले किसान को हाथी ने पटक कर मार डाला. आसपास काम कर रहे अन्य लोगों ने जब किसान के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वो मौके पर पहुंचे और तब कही जाकर उन्होंने बड़ी मुश्किल से हाथी को भगाया.
इस घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित है और उन्होंने वन चौकी का घेराव करते हुए हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक बुग्गावाला थाना क्षेत्र के हरिपुर टोंगिया गांव निवासी (65 वर्षीय) धर्मू भगत बीती देर रात अपने खेत पर रखवाली कर रहा था, तभी हाथी उनके खेत में घुस आया. हाथी का आवाज से धर्मू की भी आंख खुल गई. इसके बाद धर्मु ने हाथी को वहां से भगाने का प्रयास करने लगा. तभी हाथी ने धर्मू को पटक पटककर मार दिया.
वहीं आसपास अपने-अपने खेत की रखवाली कर रहे अन्य लोगों ने जब धर्मू की आवाज सुनी तो वो भी मौके पर पहुंचे और बड़ी बमुश्किल हाथी को वहां से भगाया. इस घटना के बाद ग्रामीण काफी गुस्से में है. वहीं भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने मृतक किसान के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. विकास सैनी का कहना है कि ये हादसा वन विभाग की घोर लापरवाही से हुआ है.
वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने भी पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की बात कही है. वहीं विकास सैनी का कहना है कि सरकार ने जो मुआवजा तय कर रखा है, वो बीस साल पुराने समय का है. उन्होंने अधिक मुआवजे की मांग की है.
वहीं, एसडीओ वन विभाग साधुलाल का कहना है कि नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा. बुग्गावाला थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया था साथ ही मामला भी शांत कर दिया गया था.
पढ़ें--
गंगा में डूबते व्यक्ति के लिए फरिश्ता बने यूपी सिंचाई विभाग के कर्मचारी, देखें कैसे बचाई जान
प्रेमी जोड़े को ढूंढने निकले पिता को युवती के परिजनों ने पीट पीटकर की हत्या, शादी से थे खफा