हरिद्वार: राजाजी नेशनल पार्क से हरिद्वार में दाखिल हो रहे हाथियों को रोकना वन विभाग के लिए मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन होता जा रहा है. आए दिन हरिद्वार जिले के अलग-अगल इलाकों से हाथियों की मौजूदगी की जानकारी वन विभाग को मिल रही है. रात के अलावा अब हाथी दिन दोपहरी में भी रिहायशी इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लोगों में दहशत बढ़ा रहे हैं.
हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला जारी है. अभी तक हाथी हरिद्वार शहर के जगजीतपुर और राजा गार्डन के आसपास ही नजर आ रहा था. अब हाथी ने बहादराबाद के लोगों में भी घबराहट बढ़ा दी है. बुधवार देर शाम एक जंगली हाथी जंगल से निकलकर बहादराबाद बाजार जा पहुंचा. हाथी को देखकर पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. सोशल मीडिया पर हाथी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में हाथी बाजार में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, हाथी ने किसी को भी किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया. लेकिन भीड़भाड़ वाले इलाके में वह कई वाहनों की तरफ गुस्से से आगे बढ़ता हुआ जरूर दिखाई दिया. दूसरी तरफ कुछ लापरवाह लोग अपनी जान-जोखिम में डालकर हाथी के नजदीक जाकर वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. गनीमत रही कि हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और एक बड़ा हादसा भी टल गया.
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हाथी को रोकने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. हाथी को सकुशल फिर से जंगल में खदेड़ दिया गया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आबादी में घुसे हाथियों की फोटो-वीडियो लेना प्रतिबंधित है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार नेशनल हाईवे पर हाथी की दस्तक, लोगों की अटकी सांसें, देखें वीडियो