ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में हाथी ने ली 80 साल के बुजुर्ग की जान, महुआ बीनने जंगल जाना पड़ा भारी - elephant attack - ELEPHANT ATTACK

Elephant Attack छत्तीसगढ़ में हाथी ने फिर तांडव मचाते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान ले ली. बुजुर्ग जंगल में महुआ बीनने गया था, इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया.

ELEPHANT ATTACK
हाथी ने बुजुर्ग को कुचला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 20, 2024, 2:19 PM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी ने 80 साल के बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला. घटना छाल वन क्षेत्र के अंतर्गत धनटिकरा गांव के पास स्थित जंगल की है. शनिवार सुबह की घटना है.

महुआ बीनने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचला: खर्रा गांव निवासी 80 साल का जनकराम साहू सुबह साढ़े 5 बजे जंगल में महुआ फल बीनने गया था. उसके साथ गांव का ही 42 साल का जयपाल साहू भी जंगल गया था. दोनों जंगल में महुआ बीन रहे थे. तभी एक हाथी वहां पहुंच गया. हाथी को देखते हुए जयपाल साहू भाग गया लेकिन बुजुर्ग भाग नहीं सका और हाथी ने कुचलकर उसकी जान ले ली.

इधर जयपाल साहू ने गांव जाकर गांव के सरपंच और वन विभाग के अधिकारियों को हाथी के हमले के बारे में बताया. जिसके बाद वन विभागकर्मी और पुलिस जंगल पहुंची. लेकिन तब तक हाथी जंगल के अंदर जा चुका था. वन विभाग के कर्मचारियों ने शव का पंचनामा तैयार किया और परिजनों को सौंप दिया.

मृत व्यक्ति के परिजनों को 25000 रुपये की तत्काल सहायता राशि दी गई हैं. बाकी का मुआवजा औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिया जाएगा. - अभिषेक जोगावत, वन अधिकारी, धरमजयगढ़ प्रभाग

छत्तीसगढ़ के हाथी प्रभावित क्षेत्र: सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, बलरामपुर और कांकेर जिले में हाथी मानव द्वंद आम बात हो गई है. वन विभाग के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में राज्य में हाथियों के हमलों में 250 से ज्यादा लोग मारे गए.

SOURCE- PTI

सरगुजा में महुआ चुनने गए परिवार पर हाथी का हमला, तीन लोग घायल - surguja udaipur forest range
रामानुजगंज में हाथियों का आतंक, नेशनल हाईवे किया जाम, बाल-बाल बचे लोग - Elephant Terror
26 हाथियों का दल पहुंचा गुरुघासीदास नेशनल पार्क, सोनहत रेंज में मौजूदगी, अब तक किसी तरह का नुकसान नहीं - Elephant Terror in koriya

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी ने 80 साल के बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला. घटना छाल वन क्षेत्र के अंतर्गत धनटिकरा गांव के पास स्थित जंगल की है. शनिवार सुबह की घटना है.

महुआ बीनने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचला: खर्रा गांव निवासी 80 साल का जनकराम साहू सुबह साढ़े 5 बजे जंगल में महुआ फल बीनने गया था. उसके साथ गांव का ही 42 साल का जयपाल साहू भी जंगल गया था. दोनों जंगल में महुआ बीन रहे थे. तभी एक हाथी वहां पहुंच गया. हाथी को देखते हुए जयपाल साहू भाग गया लेकिन बुजुर्ग भाग नहीं सका और हाथी ने कुचलकर उसकी जान ले ली.

इधर जयपाल साहू ने गांव जाकर गांव के सरपंच और वन विभाग के अधिकारियों को हाथी के हमले के बारे में बताया. जिसके बाद वन विभागकर्मी और पुलिस जंगल पहुंची. लेकिन तब तक हाथी जंगल के अंदर जा चुका था. वन विभाग के कर्मचारियों ने शव का पंचनामा तैयार किया और परिजनों को सौंप दिया.

मृत व्यक्ति के परिजनों को 25000 रुपये की तत्काल सहायता राशि दी गई हैं. बाकी का मुआवजा औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिया जाएगा. - अभिषेक जोगावत, वन अधिकारी, धरमजयगढ़ प्रभाग

छत्तीसगढ़ के हाथी प्रभावित क्षेत्र: सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, बलरामपुर और कांकेर जिले में हाथी मानव द्वंद आम बात हो गई है. वन विभाग के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में राज्य में हाथियों के हमलों में 250 से ज्यादा लोग मारे गए.

SOURCE- PTI

सरगुजा में महुआ चुनने गए परिवार पर हाथी का हमला, तीन लोग घायल - surguja udaipur forest range
रामानुजगंज में हाथियों का आतंक, नेशनल हाईवे किया जाम, बाल-बाल बचे लोग - Elephant Terror
26 हाथियों का दल पहुंचा गुरुघासीदास नेशनल पार्क, सोनहत रेंज में मौजूदगी, अब तक किसी तरह का नुकसान नहीं - Elephant Terror in koriya
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.