ETV Bharat / state

ओल्ड पेंशन बहाल करने के लिए विद्युतकर्मियों ने किया प्रदर्शन, उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी - demand of old pension

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 7:44 PM IST

झालावाड़ में राजस्थान विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युतकर्मियों ने डिस्कॉम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन बहाल करने की मांग की.

Electricity workers demonstrated
ओल्ड पेंशन के लिए विद्युतकर्मियों ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat Jhalawar)

ओल्ड पेंशन की मांग को लेकर डिस्कॉम कार्यालय का घेराव (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़. राजस्थान विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुधवार को जिले के विद्युतकर्मियों ने डिस्कॉम कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत जीपीएफ खाता आवंटित करने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शन में बड़ी संख्या में विद्युत कर्मचारी शामिल हुए.

राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री गिरीश तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रैल, 2023 से बिजली कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की गई. जिसकी पालना में पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुनने वाले सेवानिवृत कर्मचारियों के जीपीएफ खाता संख्या आवंटित कर पेंशन जारी की जा चुकी है. 2023 के बाद नियुक्त कार्मिकों के भी जीपीएफ खाते आवंटित कर दिए गए, लेकिन सेवारत कर्मचारियों की सीपीएफ कटौती बंद कर जीपीएफ खाते आवंटित नहीं किए गए.

पढ़ें: नई सरकार में ओल्ड पेंशन स्कीम पर संकट ! सरकार की खामोशी से कर्मचारी आशंकित - OPS Scheme

जिससे समस्त कर्मचारियों में विद्युत प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के समस्त जिला मुख्यालय डिस्कॉम कार्यालयों पर एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन कर अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन दिया गया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि संयुक्त संघर्ष समिति की मांगों का अविलंब निस्तारण नहीं किया गया, तो आगामी दिनों में डिस्कॉमकर्मी विद्युत भवन पर प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन करेंगे. जिसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार रहेगी.

ओल्ड पेंशन की मांग को लेकर डिस्कॉम कार्यालय का घेराव (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़. राजस्थान विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुधवार को जिले के विद्युतकर्मियों ने डिस्कॉम कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत जीपीएफ खाता आवंटित करने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शन में बड़ी संख्या में विद्युत कर्मचारी शामिल हुए.

राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री गिरीश तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रैल, 2023 से बिजली कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की गई. जिसकी पालना में पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुनने वाले सेवानिवृत कर्मचारियों के जीपीएफ खाता संख्या आवंटित कर पेंशन जारी की जा चुकी है. 2023 के बाद नियुक्त कार्मिकों के भी जीपीएफ खाते आवंटित कर दिए गए, लेकिन सेवारत कर्मचारियों की सीपीएफ कटौती बंद कर जीपीएफ खाते आवंटित नहीं किए गए.

पढ़ें: नई सरकार में ओल्ड पेंशन स्कीम पर संकट ! सरकार की खामोशी से कर्मचारी आशंकित - OPS Scheme

जिससे समस्त कर्मचारियों में विद्युत प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के समस्त जिला मुख्यालय डिस्कॉम कार्यालयों पर एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन कर अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन दिया गया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि संयुक्त संघर्ष समिति की मांगों का अविलंब निस्तारण नहीं किया गया, तो आगामी दिनों में डिस्कॉमकर्मी विद्युत भवन पर प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन करेंगे. जिसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.