प्रयागराज: संगम नगरी में इन दिनों पारा 48 डिग्री पार कर चुका है. ऐसे में भीषण गर्मी के बीच ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी के बीच ट्रेन से सफर करने के दौरान यात्रियों को पीने का पानी से लेकर एसी तक की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, कि गर्मी से यात्रियों को निजात दिलाने के लिए एनसीआर के सभी स्टेशनों पर पीने के पानी के लिए वाटर कूलर के साथ ही पीने के पानी के नलों को भी ठीक करवाया गया है. इसके साथ ही चलती हुई गाड़ियों में पानी और एसी पंखा से जुड़ी समस्याओं का समाधान दिन रात किए जाने की व्यवस्था की गयी है.
इसे भी पढ़े-लखनऊ से होकर गुजरेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें; यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, देखें शेड्यूल - Special Train News
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मई महीने में ट्रेन से जुड़े बिजली पंखे एसी की समस्या से 13 सौ से अधिक है. जबकि प्लेटफॉर्म की ऐसी समस्याएं 50 आयी हैं. इसी तरह से ट्रेनों में पानी से जुड़ी समस्याओं की संख्या 11 सौ से अधिक रही हैं. जबकि प्लेटफॉर्म पर ऐसी समस्याएं 20 बतायी जा रही हैं. मई महीने में बिजली पानी की समस्याओं का समाधान करने के लिए रेलवे की तरफ से प्रबंध किए गए हैं.
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, कि भीषण गर्मी को देखते हुए चलती हुई गाड़ी में भी बिजली पानी से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए टेक्नीशियन की तैनाती 24 घंटे के लिए की गयी है. जिससे कि दिन या रात जब भी मुसाफिर अपनी समस्या की शिकायत करें, उसका तत्काल निस्तारण किया जाए.
प्लेटफॉर्म पर स्वयं सेवी संस्था के लोग भी बांट रहे है पानी: उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसको देखते हुए रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों को पीने के लिए पानी की बेहतर व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया, कि प्लेटफॉर्म पर पानी उपलब्ध करवाने के साथ ही ट्रेनों में भी पानी की सप्लाई बेहतर की गयी है. इसके साथ ही समय समय पर मंडल के अलग अलग स्टेशनों पर स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को बोगियों तक पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है.