ETV Bharat / state

पटना के धनरूआ में आज 3 घंटे गुल रहेगी बिजली, विभाग ने बताई ये वजह - Electricity supply disrupted

Electricity Supply Disrupted: धनरूआ के सहायक कार्यपालक अभियंता विद्युत संरक्षण अवर प्रमंडल मसौढ़ी के द्वारा कादिरगंज फीडर के उपभोक्ताओं को नोटिस जारी की है. नोटिस में बताया गया है कि आज मंगलवार को 3 घंटे के लिए बिजली बंद रहेगी.

बिजली विभाग
बिजली विभाग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 9:12 AM IST

पटनाः मसौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र के कादिरगंज फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली विभाग ने अपील करते हुए सूचना जारी की है. जिसमें बताया गया है कि आज मंगलवार को दिन में 12 से 3 बजे तक 3 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी. दरअसल 132/33 केवी ग्रेड उपकेंद्र मसौढ़ी में रखरखाव कार्य चल रहा है, जिसको लेकर कादिरगंज फीडर पूर्णता बंद रहेगा.

विभाग ने की आम उपभोक्ताओं से अपीलः बिजली विभाग ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि 132/33 KV ग्रेड उपकेंद्र मसौढ़ी में रखरखाव का काम चल रहा है, जिस कारण 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र कादिगंज और धनरूआ से संबंधित सभी गांव बारिबिगहा, कादिगंज, दतमई, निमडापाली, पांडेबीघा, बहरामपुर, पभेडा, वीर, धनरूआ, देवदहा, मुस्तफापुर, अतरपुरा साई, तेलहरी इत्यादि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. विभाग ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि पानी का भंडारण सुनिश्चित कर लें.

"बिजली विभाग सुचारू बिजली व्यवस्था को लेकर मेंटेनेंस का काम कर रही है. विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है कि अपने-अपने घरों में पानी का भंडारण सुनिश्चित कर लें. 132/ 33 केवी ग्रेड उपकेंद्र मसौढ़ी का कादिरगंज फीडर 3 घंटे के लिए बंद रखा गया है"- अनिल कुमार, बिजली एसडीओ, मसौढ़ी

बिजली बाधित होने से होती है परेशानीः आपको बता दें कि विद्युत शक्ति उपकेंद्र कादिरगंज में सुचारू बिजली व्यवस्था को लेकर मेंटेनेंस का काम अक्सर होता रहता है. जिसे लेकर कई गांव की बिजली 3-4 घंटे तक के लिए काट दी जाती है. इस दौरान लोगों को परेशानी तो होती ही है कई अहम काम भी बाधित होते हैं. हालांकि बिजली विभाग के वरीय अधिकार कार्यों को जल्द-जल्द पूरा करने की कोशिश करते हैं.

ये भी पढ़ेंः Patna News: अंडरग्राउंड केबल मेंटेनेंस को लेकर शुक्रवार को चार घंटे गुल रहेगी बिजली

पटनाः मसौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र के कादिरगंज फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली विभाग ने अपील करते हुए सूचना जारी की है. जिसमें बताया गया है कि आज मंगलवार को दिन में 12 से 3 बजे तक 3 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी. दरअसल 132/33 केवी ग्रेड उपकेंद्र मसौढ़ी में रखरखाव कार्य चल रहा है, जिसको लेकर कादिरगंज फीडर पूर्णता बंद रहेगा.

विभाग ने की आम उपभोक्ताओं से अपीलः बिजली विभाग ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि 132/33 KV ग्रेड उपकेंद्र मसौढ़ी में रखरखाव का काम चल रहा है, जिस कारण 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र कादिगंज और धनरूआ से संबंधित सभी गांव बारिबिगहा, कादिगंज, दतमई, निमडापाली, पांडेबीघा, बहरामपुर, पभेडा, वीर, धनरूआ, देवदहा, मुस्तफापुर, अतरपुरा साई, तेलहरी इत्यादि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. विभाग ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि पानी का भंडारण सुनिश्चित कर लें.

"बिजली विभाग सुचारू बिजली व्यवस्था को लेकर मेंटेनेंस का काम कर रही है. विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है कि अपने-अपने घरों में पानी का भंडारण सुनिश्चित कर लें. 132/ 33 केवी ग्रेड उपकेंद्र मसौढ़ी का कादिरगंज फीडर 3 घंटे के लिए बंद रखा गया है"- अनिल कुमार, बिजली एसडीओ, मसौढ़ी

बिजली बाधित होने से होती है परेशानीः आपको बता दें कि विद्युत शक्ति उपकेंद्र कादिरगंज में सुचारू बिजली व्यवस्था को लेकर मेंटेनेंस का काम अक्सर होता रहता है. जिसे लेकर कई गांव की बिजली 3-4 घंटे तक के लिए काट दी जाती है. इस दौरान लोगों को परेशानी तो होती ही है कई अहम काम भी बाधित होते हैं. हालांकि बिजली विभाग के वरीय अधिकार कार्यों को जल्द-जल्द पूरा करने की कोशिश करते हैं.

ये भी पढ़ेंः Patna News: अंडरग्राउंड केबल मेंटेनेंस को लेकर शुक्रवार को चार घंटे गुल रहेगी बिजली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.