ETV Bharat / state

अनिश्चितकालीन आंदोलन के 15वें दिन पीड़ित परिवार के घरों की बिजली बहाल, अब विधायक से जमीन दिलाने की प्रशासन से अपील

protesting indefinitely in Dhanbad. धनबाद में अनिश्चिकालीन धरना पर बैठे परिवारों की पहली मांग पूरी हो गई है. पुलिस ने उन्हें बिजली मुहैया करवा दी है. धरना पर बैठे लोगों ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर दुकान और जमीन छीनने का आरोप लगाया है.

Electricity restored to the houses of victims families who protesting indefinitely in Dhanbad
Electricity restored to the houses of victims families who protesting indefinitely in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 14, 2024, 7:00 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 7:25 AM IST

पीड़ित परिवार के घरों की बिजली बहाल

धनबादः 27 फरवरी से जिले के रणधीर वर्मा चौक पर आठ परिवार अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. प्रशासन की पहल के बाद इन परिवारों की एक मांग पूरी हो गई है. ग्रामीण एसपी के द्वारा इन आठ परिवारों के लिए बिजली मुहैया करा दी गई है. इन परिवारों का आरोप है कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के द्वारा इनकी दुकानें छीन ली गई. साथ ही बिजली कटवा दी गई है.

ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि बिजली पानी किसी भी नागरिक का मौलिक अधिकार है. इसे छीना नहीं जा सकता है. एसपी ने कहा कि दबंगों के द्वारा इन परिवारों की बिजली कटवा दी गई थी. विभाग को इस पर पहल करने की जरूरत थी, लेकिन विभाग ने पहल नहीं की. जिसके बाद पुलिस ने पहल करते हुए इन परिवारों की बिजली व्यवस्था बहाल करवा दी है. बीसीसीएल के जीएम भी मौके पर मौजूद रहे.

रणधीर वर्मा चौक पर 27 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे पीड़ित परिवार के अशोक महतो ने कहा कि यह हमारे आंदोलन की पहली जीत है. अभी यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. जब तक उन्हें दुकानें नहीं मिल जाती तब तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा.

बता दें कि अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे पीड़ित परिवारों का आरोप है कि चिटाही धाम राम राज मंदिर के पास उनकी अपनी दुकानें हैं. जिनसे उनकी आजीविका चलती है, लेकिन उन दुकानों की बिजली कटवा कर उन्हें छीन लिया गया है. यह आरोप बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के उपर पीड़ित परिवारों ने लगाया है. दुकान और जमीन छिनने के कारण इनका रोजगार छीन गया है. वहीं विधायक ढुल्लू महतो ने पीड़ित परिवारों के आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने आरोपों की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर खुद के राजनीति सन्यास लेने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ेंः

रांची में आदिवासी संगठनों ने निकाला आक्रोश मार्च, कहा- पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ हुआ अन्याय

धनबाद पुलिस पर महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का आरोप, आउट सोर्सिंग कंपनी के खिलाफ कर रही थी धरना प्रदर्शन

कोडरमा में मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना 11वें दिन भी जारी, ढिबरा व्यवसाय को लेकर बने नियम लागू करने की मांग

पीड़ित परिवार के घरों की बिजली बहाल

धनबादः 27 फरवरी से जिले के रणधीर वर्मा चौक पर आठ परिवार अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. प्रशासन की पहल के बाद इन परिवारों की एक मांग पूरी हो गई है. ग्रामीण एसपी के द्वारा इन आठ परिवारों के लिए बिजली मुहैया करा दी गई है. इन परिवारों का आरोप है कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के द्वारा इनकी दुकानें छीन ली गई. साथ ही बिजली कटवा दी गई है.

ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि बिजली पानी किसी भी नागरिक का मौलिक अधिकार है. इसे छीना नहीं जा सकता है. एसपी ने कहा कि दबंगों के द्वारा इन परिवारों की बिजली कटवा दी गई थी. विभाग को इस पर पहल करने की जरूरत थी, लेकिन विभाग ने पहल नहीं की. जिसके बाद पुलिस ने पहल करते हुए इन परिवारों की बिजली व्यवस्था बहाल करवा दी है. बीसीसीएल के जीएम भी मौके पर मौजूद रहे.

रणधीर वर्मा चौक पर 27 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे पीड़ित परिवार के अशोक महतो ने कहा कि यह हमारे आंदोलन की पहली जीत है. अभी यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. जब तक उन्हें दुकानें नहीं मिल जाती तब तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा.

बता दें कि अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे पीड़ित परिवारों का आरोप है कि चिटाही धाम राम राज मंदिर के पास उनकी अपनी दुकानें हैं. जिनसे उनकी आजीविका चलती है, लेकिन उन दुकानों की बिजली कटवा कर उन्हें छीन लिया गया है. यह आरोप बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के उपर पीड़ित परिवारों ने लगाया है. दुकान और जमीन छिनने के कारण इनका रोजगार छीन गया है. वहीं विधायक ढुल्लू महतो ने पीड़ित परिवारों के आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने आरोपों की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर खुद के राजनीति सन्यास लेने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ेंः

रांची में आदिवासी संगठनों ने निकाला आक्रोश मार्च, कहा- पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ हुआ अन्याय

धनबाद पुलिस पर महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का आरोप, आउट सोर्सिंग कंपनी के खिलाफ कर रही थी धरना प्रदर्शन

कोडरमा में मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना 11वें दिन भी जारी, ढिबरा व्यवसाय को लेकर बने नियम लागू करने की मांग

Last Updated : Mar 14, 2024, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.