संभल : जिले में बिजली चोरी रोकने के अभियान के क्रम में विभाग घरों में स्मार्ट मीटर भी लगा रहा है. इस क्रम में मंगलवार को बिजली विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची. बिजली विभाग सांसद के घर पर लगे पुराने मीटर को हटाकर नया मीटर लगा दिया है.
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंचे. यहां बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सपा सांसद के घर पर लगे पुराने मीटर को हटाया. साथ ही नया स्मार्ट मीटर लगा दिया. बिजली विभाग की टीम के साथ पुलिस फोर्स भी रही. जिसमें ASP श्रीश चंद्र, CO अनुज चौधरी के अलावा RAF भी शामिल रही.
इस दौरान ASP ने पुलिस फोर्स के साथ आने के सवाल पर कहा कि दीपा सराय मोहल्ले में पहले कानून व्यवस्था को लेकर कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसीलिए पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे हैं. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि पुराने मीटर को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई की जा रही है. सपा सांसद के पिता ममलुकुर्ररहमान बर्क ने बताया कि मीटर लग रहा है, इसमें कोई नई बात नहीं है. पुराना बदल कर नया लग रहा है.
बता दें कि संभल में इन दिनों बिजली चेकिंग और अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान में बीते 14 दिसंबर को मोहल्ला ख़ग्गू सराय में 46 साल से बंद शिव मंदिर मिला था. मंदिर के कपाट खुलने के बाद उसके नजदीक पाट दिए गए कुएं की खोदाई की जा रही है. सोमवार को कुएं की खोदाई के दौरान तीन मूर्तियां भी मिलीं हैं. वहीं, बड़े पैमाने पर बिजली चोरी भी पकड़ी जा रही है. बीते शनिवार ही यहां मस्जिद और मदरसों से पूरे मोहल्ले को बिजली सप्लाई का खुलासा हुआ था. ये बिजली चोरी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में हो रही थी.
डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया के मुताबिक, शनिवार सुबह 5 बजे लाउड स्पीकर की चेकिंग के दौरान कई जगह बिजली चोरी पकड़ी गई. 250 से 300 घरों के अलावा मस्जिद और मदरसे में बिजली चोरी पकड़ी गई. एक छत से 150 से 200 घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी. पूरी छत को एक अवैध बिजली घर का रूप दिया हुआ था.