ETV Bharat / state

बिल बकाया होने पर बिजली विभाग ने जयपुर सीएमएचओ ऑफिस का काटा बिजली कनेक्शन - CMHO power connection cut

जयपुर स्थित सीएमएचओ कार्यालय का बिजली कनेक्शन विभाग ने काट दिया. यह कार्रवाई सीएमएचओ कार्यालय का बिल बकाया होने के चलते किया गया.

CMHO power connection cut
सीएमएचओ ऑफिस का काटा बिजली कनेक्शन (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 26, 2024, 4:41 PM IST

जयपुर. सेठी कॉलोनी स्थित सीएमएचओ ऑफिस का बिजली का बिल बकाया होने पर बिजली विभाग ने ऑफिस का बिजली कनेक्शन काट दिया. जिसके बाद कार्यालय में अफरा—तफरी का माहौल बन गया. कर्मचारी और अधिकारी कमरों से बाहर आकर और गर्मी और उमस के कारण बेहाल नजर आए.

मामले को लेकर विभाग के जॉइंट डायरेक्टर डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि मामले को लेकर बिजली विभाग से भी बातचीत की गई और विभाग के एईएन केके अग्रवाल से गुहार लगाई गई. लेकिन बिजली विभाग ने अनसुना कर दिया. डॉक्टर शर्मा का कहना है कि फिलहाल विधानसभा सत्र चल रहा है और बेहद जरूरी काम ऑफिस में हो रहे हैं. चिकित्सा महकमा हमेशा इमरजेंसी सेवाओं से जुड़ा हुआ रहता है. इसके बावजूद बिजली विभाग ने लाइट का कनेक्शन काट किया.

पढ़ें: जैसलमेर: मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र स्थित अनाज मंडी में लाखों के बकाया के चलते डिस्कॉम ने काटा बिजली कनेक्शन

कई बार पत्र लिखा: डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि सीएमएचओ ऑफिस का लगभग 3 लाख रुपए का बिजली का बिल बकाया चल रहा है. इसे लेकर कई बार डायरेक्ट्रेट ऑफिस में बैठे उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया और दो बार पत्र भी लिखा गया. इसके बावजूद बिल के लिए फंड जारी नहीं किया गया. उच्च अधिकारियों का कहना है कि अभी फंड की कमी के कारण बिजली के बिल के लिए पैसा जारी नहीं किया जा सकता. जिस वजह से बिजली का बिल जमा करवाया नहीं जा सका. इसके साथ ही बिजली विभाग ने मोती डूंगरी स्थित चिकित्सा विभाग के एक अन्य ऑफिस का भी कनेक्शन काट दिया.

जयपुर. सेठी कॉलोनी स्थित सीएमएचओ ऑफिस का बिजली का बिल बकाया होने पर बिजली विभाग ने ऑफिस का बिजली कनेक्शन काट दिया. जिसके बाद कार्यालय में अफरा—तफरी का माहौल बन गया. कर्मचारी और अधिकारी कमरों से बाहर आकर और गर्मी और उमस के कारण बेहाल नजर आए.

मामले को लेकर विभाग के जॉइंट डायरेक्टर डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि मामले को लेकर बिजली विभाग से भी बातचीत की गई और विभाग के एईएन केके अग्रवाल से गुहार लगाई गई. लेकिन बिजली विभाग ने अनसुना कर दिया. डॉक्टर शर्मा का कहना है कि फिलहाल विधानसभा सत्र चल रहा है और बेहद जरूरी काम ऑफिस में हो रहे हैं. चिकित्सा महकमा हमेशा इमरजेंसी सेवाओं से जुड़ा हुआ रहता है. इसके बावजूद बिजली विभाग ने लाइट का कनेक्शन काट किया.

पढ़ें: जैसलमेर: मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र स्थित अनाज मंडी में लाखों के बकाया के चलते डिस्कॉम ने काटा बिजली कनेक्शन

कई बार पत्र लिखा: डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि सीएमएचओ ऑफिस का लगभग 3 लाख रुपए का बिजली का बिल बकाया चल रहा है. इसे लेकर कई बार डायरेक्ट्रेट ऑफिस में बैठे उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया और दो बार पत्र भी लिखा गया. इसके बावजूद बिल के लिए फंड जारी नहीं किया गया. उच्च अधिकारियों का कहना है कि अभी फंड की कमी के कारण बिजली के बिल के लिए पैसा जारी नहीं किया जा सकता. जिस वजह से बिजली का बिल जमा करवाया नहीं जा सका. इसके साथ ही बिजली विभाग ने मोती डूंगरी स्थित चिकित्सा विभाग के एक अन्य ऑफिस का भी कनेक्शन काट दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.