ETV Bharat / state

बनारस में बिजली कटौती को लेकर नाराज हुए ऊर्जा मंत्री, बोले-24 घंटे होनी चाहिए पावर सप्लाई - Electricity crisis in Varanasi

वाराणसी में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की. ऊर्जा मंत्री ने रोस्टर के मुताबिक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही खामी मिलने पर नगर निगम के उद्यान अधीक्षक को मुख्यालय से अटैच कर दिया.

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 10:35 PM IST

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा. (Video Credit-Etv Bharat)

वाराणसी: भीषण गर्मी और उमस के बीच हो रही बिजली कटौती को लेकर ऊर्जा मंत्री ने शुक्रवार को वाराणसी में अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि बिजली कटौती किसी हाल में नहीं होनी चाहिए. जरूरत के हिसाब से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा ऊर्जा मंत्री ने नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों की भी समीक्षा की. उद्यान अधीक्षक के खिलाफ मिली शिकायत पर उन्हें लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया.

वाराणसी में समीक्षा बैठक करते ऊर्जा मंत्री एके शर्मा.
वाराणसी में समीक्षा बैठक करते ऊर्जा मंत्री एके शर्मा. (Photo Credit-Etv Bharat)

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को पूर्वांचल विधुत वितरण निगम की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में की. ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना सरकार का संकल्प है. इसलिए रोस्टर समाप्त करते हुए पूरे प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करानी है. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम में हो रहे विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली एवं फ्यूचर प्लानिंग के तहत आटोमेटिक आरएमयू के जरिये मन्दिर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने को कहा.

वाराणसी में समीक्षा बैठक करते ऊर्जा मंत्री एके शर्मा.
वाराणसी में समीक्षा बैठक करते ऊर्जा मंत्री एके शर्मा. (Photo Credit-Etv Bharat)

उर्जा मंत्री ने 1912 (कंट्रोल रूम) को मजबूत करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण होना जरूरी है. उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए. सघन क्षेत्रों में जहां वास्तव में विद्युत चोरी हो रही है वहां आवश्यक कार्यवाही कर प्रभावी परिवर्तन सुनिश्चित किया जाए. वहीं नगर विकास में ऊर्जा मंत्री ने अन्य विभागों की समीक्षा के दौरान नगर निगम के उद्यान अधीक्षक कृपाशंकर पांडे को हटाते हुए लखनऊ से अटैच करने का आदेश भी जारी किया है.

बैठक के दौरान एमडी ने बताया कि वर्ष 2030 तक होने वाले विद्युत भार में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सिस्टम डिजाइन का कार्य किया जा रहा है. जिससे लो-वोल्टेज एवं अतिभारिता की स्थिति से बचा जा सके एवं उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. वाराणसी शहर के अन्तर्गत 1300 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं. जिसमें 1202 स्थानों पर नये पाॅवर स्टेशन और 1955 स्थानों पर चेंजर स्टेशन की क्षमतावृद्धि का कार्य किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : यूपी में बिजली संकट से हाहाकार, ऊर्जा मंत्री की नजर में सब ऑल इज वेल - Electricity problem in UP

यह भी पढ़ें : यूपी में बिजली संकट पर CM योगी ने अधिकारियों को लगाई फटकार

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा. (Video Credit-Etv Bharat)

वाराणसी: भीषण गर्मी और उमस के बीच हो रही बिजली कटौती को लेकर ऊर्जा मंत्री ने शुक्रवार को वाराणसी में अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि बिजली कटौती किसी हाल में नहीं होनी चाहिए. जरूरत के हिसाब से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा ऊर्जा मंत्री ने नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों की भी समीक्षा की. उद्यान अधीक्षक के खिलाफ मिली शिकायत पर उन्हें लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया.

वाराणसी में समीक्षा बैठक करते ऊर्जा मंत्री एके शर्मा.
वाराणसी में समीक्षा बैठक करते ऊर्जा मंत्री एके शर्मा. (Photo Credit-Etv Bharat)

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को पूर्वांचल विधुत वितरण निगम की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में की. ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना सरकार का संकल्प है. इसलिए रोस्टर समाप्त करते हुए पूरे प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करानी है. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम में हो रहे विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली एवं फ्यूचर प्लानिंग के तहत आटोमेटिक आरएमयू के जरिये मन्दिर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने को कहा.

वाराणसी में समीक्षा बैठक करते ऊर्जा मंत्री एके शर्मा.
वाराणसी में समीक्षा बैठक करते ऊर्जा मंत्री एके शर्मा. (Photo Credit-Etv Bharat)

उर्जा मंत्री ने 1912 (कंट्रोल रूम) को मजबूत करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण होना जरूरी है. उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए. सघन क्षेत्रों में जहां वास्तव में विद्युत चोरी हो रही है वहां आवश्यक कार्यवाही कर प्रभावी परिवर्तन सुनिश्चित किया जाए. वहीं नगर विकास में ऊर्जा मंत्री ने अन्य विभागों की समीक्षा के दौरान नगर निगम के उद्यान अधीक्षक कृपाशंकर पांडे को हटाते हुए लखनऊ से अटैच करने का आदेश भी जारी किया है.

बैठक के दौरान एमडी ने बताया कि वर्ष 2030 तक होने वाले विद्युत भार में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सिस्टम डिजाइन का कार्य किया जा रहा है. जिससे लो-वोल्टेज एवं अतिभारिता की स्थिति से बचा जा सके एवं उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. वाराणसी शहर के अन्तर्गत 1300 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं. जिसमें 1202 स्थानों पर नये पाॅवर स्टेशन और 1955 स्थानों पर चेंजर स्टेशन की क्षमतावृद्धि का कार्य किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : यूपी में बिजली संकट से हाहाकार, ऊर्जा मंत्री की नजर में सब ऑल इज वेल - Electricity problem in UP

यह भी पढ़ें : यूपी में बिजली संकट पर CM योगी ने अधिकारियों को लगाई फटकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.