चूरू. शहर के कई मोहल्लों में पूरी रात बिजली गुल रहने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. अगले दिन गुरुवार सुबह जब डिस्कॉम के कर्मचारी मौका देखने आए तो नाराज लोगों ने कर्मचारियों को बंधक बनाने का प्रयास किया और सरकारी गाड़ी के टायरों की हवा निकाल दी.
बता दें कि बुधवार शाम से ही शहर के मोचीवाड़ा, भार्गव बस्ती व शीतला चौक में विद्युत सप्लाई बंद थी. मोहल्ले के लोगों ने डिस्कॉम के कई अधिकारियों को बार-बार फोन कर अवगत करवाया, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने फोन नहीं उठाया.लोग रात भर अंधेरे एवं भीषण गर्मी में परेशान होते रहे.
दलित बस्ती में फूटा गुस्सा: इधर, जब डिस्कॉम के कर्मचारी गुरुवार सुबह बंद पड़ी विद्युत सप्लाई की जांच करने मोहल्ले में पहुंचे तो वाल्मीकि बस्ती के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों को खरी खोटी सुनाई. बस्ती निवासी राकेश पवार ने बताया कि हमने जेएइन से पूरी विनम्रता से अपनी बात कही, इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई, डिस्कॉम का ठेकेदार उल्टा हमें धमका रहा है कि आप लोगों को राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में जेल की हवा खिलाएंगे.
पुलिस ने की समझाइश: सूचना पर कोतवाली पुलिस भी वाल्मीकि बस्ती में पहुंची तथा दोनों पक्षों से समझाइश का प्रयास किया. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि हम लोग दलित बस्ती के हैं और दलित लोगों को कल रात से अंधेरे में रहने पर मजबूर होना पड़ा है. दलित बस्ती होने के कारण डिस्कॉम हमारी तरफ ध्यान नहीं दे रहा. इस कारण 12 घंटे तक लोग अंधेरे में बैठे रहे. पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत करवाया. इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज भी नहीं हुआ है.