मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिला के लखौरा थाना क्षेत्र में एक बिजली मिस्त्री की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान लखौरा थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव के रहने वाले पप्पू मिस्त्री के रूप में हुई है.
हत्या से गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम : हत्या का यह मामला लखौरा थाना क्षेत्र के गणेश टोला का है. घटना से आक्रोशित लोगों ने लखौरा में कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. इससे आवाजाही ठप हो गई. सदर डीएसपी वन के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया.
'घर से बुलाकर ले गया और फिर' : मृतक के भाई मयंकेश्वर पड़ित उर्फ बुलेट पडित ने बताया कि, सुबह छह बजे वह घर पर था. उसी समय उसके कुछ साथी आए थे. जिसके साथ वह गया था. लगभग नौ बजे जानकारी मिली कि मेरे भाई को चाकू मारकर सड़क किनारे फेंक दिया गया है. उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचा, तो मेरा भाई खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था. उसे इलाज के लिए मोतिहारी के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
''गांव में हमलोगों के बहुत से दुश्मन हैं. हमने देखा नहीं है कि किसने मेरे भाई का हत्या की है. पुलिस इसका पता लगाएगी.''- मयंकेश्वर, मृतक का भाई
DSP ने दिया आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन : घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी वन जीतेश पांडे मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने घटना की जांच शुरू कर दी है. डीएसपी ने कहा कि, ''जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.''
ये भी पढ़ें :-
मोतिहारी में आपसी विवाद में हैवान बने पड़ोसी, पीट पीटकर मार डाला, आरोपी फरार - Murder In Motihari
मोतिहारी में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी साधु को पुलिस ने दबोचा - Murder In Motihari