अलीराजपुर। खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर बर्फ फैक्ट्री के पास ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई. ये आग ट्रांसफार्मर में तकनीकी फाल्ट आने से लगी थी. आग का विकराल रुप देखकर आस पास के लोगों ने विद्युत निगम को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर निगम द्वारा तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई. वहीं, बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी. फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ट्रांसफार्मर में फाल्ट की वजह से लगी आग
नगर के खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर स्थित एक बर्फ फैक्ट्री के पास आग लग गई. ये आग अचानक ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी की वजह से लगी थी. आग की भयंकर लपटें देखकर आस-पास अफरातफरी का माहौल बन गया. इस आगजनी की सूचना विद्युत निगम को दी गई. सूचना मिलते हीं निगम ने बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया और विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये और इसकी सूचना नगर पालिका में फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
ये खबरे भी पढ़े: हैदराबाद की सड़क पर आग का गोला बनी दो करोड़ की Lamborghini Gallardo, वायरल हुआ वीडियो |
बड़ा हादसा हो सकता था
बिजली कंपनी द्वारा समय रहते ट्रांसफार्मर में लगी आग बुझा लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया. ट्रांसफार्मर जिस जगह पर स्थित था उसके आस-पास दुकानें हैं, जिससे लोगों की वहां चहल-पहल रहती है. आग की लपटों से लोग झुलस भी सकते थे. तो वहीं अगर ट्रांसफार्मर का तेल फैलता या उसमें विस्फोट होता तो आग की लपटें आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थीं. ट्रांसफार्मर में लगी आग बुझने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.