आगराः आगरा में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का विस्तार हो रहा है. जनता की मांग पर जिले में सिटी बसों के संचालन के पांच नए रूट चिहिन्त किए गए हैं जिन पर एक जुलाई से इलेक्ट्रिक सिटी बसें दौडने लगेंगी. जिससे हजारों लोग आगरा शहर में आने और जाने के लिए एसी इलेक्ट्रिक बसों में सफर कर सकेंगे. उन्हें आटो, टेम्पो या डग्गेमार वाहनों में धक्के नहीं खाने होंगे. आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने बताया कि आगरा में सिटी बस सेवा का दायरा एक जुलाई से बढ़ जाएगा. अब इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का रुनकता, अछनेरा, खंदौली, पिनाहट समेत पांच नए रूट पर संचालन शुरू किया जाएगा. ये एसी इलेक्ट्रिक सिटी बसें सुबह पांच से रात 11 बजे तक संचालित होंगी. इनका स्लैब के हिसाब से 10 से 55 रुपये प्रति यात्री किराया होगा.
बता दें कि शहर में अभी 15 रूट पर इलेक्ट्रिक सिटी बसें संचालित हो रही हैं जो अच्छा राजस्व कमा रही हैं. इसमें सबसे अधिक 65 सिटी बसें तो शहर की लाइफलाइन एमजी रोड पर ही संचालित होती हैं. एसी इलेक्ट्रिक सिटी बसों के नए रूट पर चलाने की मांग लंबे समय से लोग कर रहे थे. लोगों की मांग थी कि, शहर की सीमा से आसपास के कस्बों तक इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलाई जाएं. इस बारे में तमाम संगठन ने आगरा डीएम और आगरा कमिश्नर को ज्ञापन भी दिया था.
पहले कराया सर्वे, अब होगा संचालन
जनता की मांग को लेकर आगरा डीएम और आगरा कमिश्नर ने आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें जनता की मांग और नए रूट पर सिटी बसों के संचालन पर चर्चा की गई. इसके बाद आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की मांग वाले नए रूट का सर्वे कराया. ये नए पांच रूट रामबाग से रुनकता, बिजलीघर से पिनाहट, खंदौली, बोदला से अछनेरा हैं. पहले इन रूट पर सिटी बसों का संचालन शुरू होगा. जिसके लिए जल्द ही स्टॉपेज तय किए जाएंगे. किराया सूची भी चस्पा की जाएगी. अगर इन रूटों पर भी सिटी बसों का संचालन सफल रहा तो नए रूट पर विचार किया जाएगा.
चार लाख रुपये का मिलता है राजस्व
बता दें कि, शहर में अभी हर दिन 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन 15 रूट पर हो रहा है. जिनमें हर दिन करीब 20 हजार यात्री सफर करते हैं. जिससे आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट प्रशासन को करीब चार लाख रुपये का राजस्व मिलता है. आगरा में इलेक्ट्रिक सिटी बसों के लिए फाउंड्री नगर में चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है. अब नए पांच नए रूट जुड़ने से जिले में सिटी बसों के 20 रूट हो जाएंगे.
यात्रियों को मिलेगी सुविधा और सहूलियत
आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने बताया कि आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट प्रशासन से जिले में पांच नए रूट पर सिटी बसों के बेहतर संचालन के निर्देश दिए हैं. इससे हजारों यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी. बीते दिनों ही आगरा में सिटी बसों का किराया भी कम किया गया है. जिससे भी सिटी बसों में यात्रियों की संख्या में बढ़ेगी. ऐसा अनुमान है. आगामी एक जुलाई से सुबह पांच से रात 11 बजे तक पांच नए रूट पर भी इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन होने लगेगा. अधिकारियों से कहा कि, इन रूट पर भी स्लैब से हिसाब से किराए तय करें.
आगरा में इन नए पांच रूटों पर दौडे़ंगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें, किराया भी होगा कम - electric city buses in agra - ELECTRIC CITY BUSES IN AGRA
आगरा में नए पांच रूटों पर इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलाने की तैयारी है. इनका किराया भी कम होगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 18, 2024, 8:56 AM IST
|Updated : May 19, 2024, 6:22 AM IST
आगराः आगरा में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का विस्तार हो रहा है. जनता की मांग पर जिले में सिटी बसों के संचालन के पांच नए रूट चिहिन्त किए गए हैं जिन पर एक जुलाई से इलेक्ट्रिक सिटी बसें दौडने लगेंगी. जिससे हजारों लोग आगरा शहर में आने और जाने के लिए एसी इलेक्ट्रिक बसों में सफर कर सकेंगे. उन्हें आटो, टेम्पो या डग्गेमार वाहनों में धक्के नहीं खाने होंगे. आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने बताया कि आगरा में सिटी बस सेवा का दायरा एक जुलाई से बढ़ जाएगा. अब इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का रुनकता, अछनेरा, खंदौली, पिनाहट समेत पांच नए रूट पर संचालन शुरू किया जाएगा. ये एसी इलेक्ट्रिक सिटी बसें सुबह पांच से रात 11 बजे तक संचालित होंगी. इनका स्लैब के हिसाब से 10 से 55 रुपये प्रति यात्री किराया होगा.
बता दें कि शहर में अभी 15 रूट पर इलेक्ट्रिक सिटी बसें संचालित हो रही हैं जो अच्छा राजस्व कमा रही हैं. इसमें सबसे अधिक 65 सिटी बसें तो शहर की लाइफलाइन एमजी रोड पर ही संचालित होती हैं. एसी इलेक्ट्रिक सिटी बसों के नए रूट पर चलाने की मांग लंबे समय से लोग कर रहे थे. लोगों की मांग थी कि, शहर की सीमा से आसपास के कस्बों तक इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलाई जाएं. इस बारे में तमाम संगठन ने आगरा डीएम और आगरा कमिश्नर को ज्ञापन भी दिया था.
पहले कराया सर्वे, अब होगा संचालन
जनता की मांग को लेकर आगरा डीएम और आगरा कमिश्नर ने आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें जनता की मांग और नए रूट पर सिटी बसों के संचालन पर चर्चा की गई. इसके बाद आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की मांग वाले नए रूट का सर्वे कराया. ये नए पांच रूट रामबाग से रुनकता, बिजलीघर से पिनाहट, खंदौली, बोदला से अछनेरा हैं. पहले इन रूट पर सिटी बसों का संचालन शुरू होगा. जिसके लिए जल्द ही स्टॉपेज तय किए जाएंगे. किराया सूची भी चस्पा की जाएगी. अगर इन रूटों पर भी सिटी बसों का संचालन सफल रहा तो नए रूट पर विचार किया जाएगा.
चार लाख रुपये का मिलता है राजस्व
बता दें कि, शहर में अभी हर दिन 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन 15 रूट पर हो रहा है. जिनमें हर दिन करीब 20 हजार यात्री सफर करते हैं. जिससे आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट प्रशासन को करीब चार लाख रुपये का राजस्व मिलता है. आगरा में इलेक्ट्रिक सिटी बसों के लिए फाउंड्री नगर में चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है. अब नए पांच नए रूट जुड़ने से जिले में सिटी बसों के 20 रूट हो जाएंगे.
यात्रियों को मिलेगी सुविधा और सहूलियत
आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने बताया कि आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट प्रशासन से जिले में पांच नए रूट पर सिटी बसों के बेहतर संचालन के निर्देश दिए हैं. इससे हजारों यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी. बीते दिनों ही आगरा में सिटी बसों का किराया भी कम किया गया है. जिससे भी सिटी बसों में यात्रियों की संख्या में बढ़ेगी. ऐसा अनुमान है. आगामी एक जुलाई से सुबह पांच से रात 11 बजे तक पांच नए रूट पर भी इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन होने लगेगा. अधिकारियों से कहा कि, इन रूट पर भी स्लैब से हिसाब से किराए तय करें.