ETV Bharat / state

पंचकूला और करनाल के लिए इलेक्ट्रिक बस सर्विस का शुभारंभ, पहले सात दिन फ्री में कर सकेंगे सफर - Electric Bus Service In Harayna

Electric Bus Service In Harayna: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से पंचकूला के लिए इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस का वर्चुअली शुभारंभ किया. इन सभी इलेक्ट्रिक बसों में आगामी 7 दिन तक यात्रियों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा.

Electric Bus Service In Harayna
Electric Bus Service In Harayna
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 9, 2024, 7:07 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के पंचकूला और करनाल में इलेक्ट्रिक बसें चलनी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से पंचकूला के लिए इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस का वर्चुअली शुभारंभ किया. इन सभी इलेक्ट्रिक बसों में आगामी 7 दिन तक यात्रियों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा. इन बसों में यात्रियों के लिए हर प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. आपात स्थिति के लिए इमरजेंसी डोर समेत अन्य इक्विपमेंट भी मौजूद हैं.

आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं इलेक्ट्रिक बसें: ये सभी इलेक्ट्रिक एसी बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इसमें इमरजेंसी डोर से लेकर फायर इक्विपमेंट भी मौजूद हैं. पंचकूला में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से पंचकूला के लिए इलेक्ट्रिक बस सर्विस का वर्चुअल शुभारंभ किया. इस दौरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता समेत जिला पंचकूला भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

विधानसभा अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इलेक्ट्रिक बसों के वर्चुअल शुभारंभ के बाद हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान विधायक ज्ञानचंद गुप्ता बतौर यात्री इलेक्ट्रिक बस में सवार हुए. उनके साथ पंचकूला भाजपा के जिला अध्यक्ष समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

'शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में मिलेगी मदद': विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आगामी 7 दिन लगातार रहेगा. उन्होंने कहा कि इन बसों के ऑपरेशनल होने से शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही बस यात्री भी सुखद सफर का आनंद ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें- करनाल में सीएम ने हरियाणा को दी 170 करोड़ रुपये की सौगात, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के फेज टू निर्माण कार्य का शुभारंभ

चंडीगढ़: हरियाणा के पंचकूला और करनाल में इलेक्ट्रिक बसें चलनी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से पंचकूला के लिए इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस का वर्चुअली शुभारंभ किया. इन सभी इलेक्ट्रिक बसों में आगामी 7 दिन तक यात्रियों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा. इन बसों में यात्रियों के लिए हर प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. आपात स्थिति के लिए इमरजेंसी डोर समेत अन्य इक्विपमेंट भी मौजूद हैं.

आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं इलेक्ट्रिक बसें: ये सभी इलेक्ट्रिक एसी बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इसमें इमरजेंसी डोर से लेकर फायर इक्विपमेंट भी मौजूद हैं. पंचकूला में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से पंचकूला के लिए इलेक्ट्रिक बस सर्विस का वर्चुअल शुभारंभ किया. इस दौरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता समेत जिला पंचकूला भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

विधानसभा अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इलेक्ट्रिक बसों के वर्चुअल शुभारंभ के बाद हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान विधायक ज्ञानचंद गुप्ता बतौर यात्री इलेक्ट्रिक बस में सवार हुए. उनके साथ पंचकूला भाजपा के जिला अध्यक्ष समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

'शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में मिलेगी मदद': विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आगामी 7 दिन लगातार रहेगा. उन्होंने कहा कि इन बसों के ऑपरेशनल होने से शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही बस यात्री भी सुखद सफर का आनंद ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें- करनाल में सीएम ने हरियाणा को दी 170 करोड़ रुपये की सौगात, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के फेज टू निर्माण कार्य का शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.