ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: घर-घर पहुंचेगी मतदाता सूचना पर्ची, पहले चरण की वोटिंग के लिए 5 नवंबर तक होगा वितरण

झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को परेशानी न हो, इसके लिए आयोग द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है.

elections-commission-deliver-voter-information-slips-every-home-through-blo-ranchi
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 26, 2024, 1:08 PM IST

Updated : Oct 26, 2024, 1:25 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र के बारे में यदि आपको जानकारी नहीं है, तो चिंता की जरुरत नहीं है. चुनाव आयोग आपके घर के दरवजे तक मतदाता सूचना पर्ची पहुंचाएगा. 26 अक्टूबर से स्थानीय बीएलओ के माध्यम से यह वोटर स्लिप 5 नवंबर तक पहले चरण के मतदान के लिए वितरित की जायेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत और मतदान की गति बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है. इसके लिए मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूचना पर्ची हर मतदाता तक पहुंचाने का कार्य 5 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान अपने ठिकाने पर अनुपस्थित मतदाता, जिनका निधन हो चुका हो या जो किसी दूसरे स्थान पर चले गये हो, उनकी मतदाता सूचना पर्ची 5 नवंबर के बाद निर्वाचन पदाधिकारी के पास जमा करानी होती है. उस सूचना पर्ची का गलत उपयोग रोकने के लिए उसकी गिनती कर सीलबंद कर दी जाती है.

जानकारी देते मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार (ईटीवी भारत)

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूचना पर्ची में अंकित पार्ट नंबर और सीरियल नंबर को नोट कर ही मतदान करने जाएं. इस बार मतदाता सूचना पर्ची पर अंकित पार्ट नंबर और सीरियल नंबर को घेरे के भीतर दर्शाया जाएगा. सीरियल नंबर से मतदाताओं का नाम खोजने में समय जाया नहीं होगा. वहीं पार्ट नंबर से सही कतार में खड़ा होने की सहुलियत होगी. क्योंकि नाम से मतदाता की जानकारी खोजने में काफी समय बर्बाद होता है और उसका असर मतदान की गति पर भी पड़ता है. उन्होंने कहा ऐसा करने से एक मतदाता महज डेढ़ मिनट के भीतर मतदान की पूरी प्रक्रिया पूरी कर लेगा. इससे मतदान समय काफी कम हो जाएगा और मतदाता अनावश्यक परेशानी से भी बच सकेंगे.

अब तक 27 करोड़ के अवैध सामान और नकदी जब्त

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक लगभग 27 करोड़ के अवैध सामान और नकदी जब्त किये गये हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक चुनाव के दौरान धन बल को रोकने के लिए लगाई गई टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसमें राज्य पुलिस के द्वारा सबसे ज्यादा जब्ती अभी तक की गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है.

ये भी पढ़ें- सीईओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक, चुनाव आयोग के नए नियमों से अवगत कराया

झारखंड में वोटरों की संख्या बढ़ी, चुनाव आयोग ने जारी की नई वोटर लिस्ट - Election Commission

Jharkhand election 2024: विधानसभा चुनाव में हजारों 100+ वोटर करेंगे मतदान, जानिए क्या है चुनाव आयोग की तैयारी

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र के बारे में यदि आपको जानकारी नहीं है, तो चिंता की जरुरत नहीं है. चुनाव आयोग आपके घर के दरवजे तक मतदाता सूचना पर्ची पहुंचाएगा. 26 अक्टूबर से स्थानीय बीएलओ के माध्यम से यह वोटर स्लिप 5 नवंबर तक पहले चरण के मतदान के लिए वितरित की जायेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत और मतदान की गति बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है. इसके लिए मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूचना पर्ची हर मतदाता तक पहुंचाने का कार्य 5 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान अपने ठिकाने पर अनुपस्थित मतदाता, जिनका निधन हो चुका हो या जो किसी दूसरे स्थान पर चले गये हो, उनकी मतदाता सूचना पर्ची 5 नवंबर के बाद निर्वाचन पदाधिकारी के पास जमा करानी होती है. उस सूचना पर्ची का गलत उपयोग रोकने के लिए उसकी गिनती कर सीलबंद कर दी जाती है.

जानकारी देते मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार (ईटीवी भारत)

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूचना पर्ची में अंकित पार्ट नंबर और सीरियल नंबर को नोट कर ही मतदान करने जाएं. इस बार मतदाता सूचना पर्ची पर अंकित पार्ट नंबर और सीरियल नंबर को घेरे के भीतर दर्शाया जाएगा. सीरियल नंबर से मतदाताओं का नाम खोजने में समय जाया नहीं होगा. वहीं पार्ट नंबर से सही कतार में खड़ा होने की सहुलियत होगी. क्योंकि नाम से मतदाता की जानकारी खोजने में काफी समय बर्बाद होता है और उसका असर मतदान की गति पर भी पड़ता है. उन्होंने कहा ऐसा करने से एक मतदाता महज डेढ़ मिनट के भीतर मतदान की पूरी प्रक्रिया पूरी कर लेगा. इससे मतदान समय काफी कम हो जाएगा और मतदाता अनावश्यक परेशानी से भी बच सकेंगे.

अब तक 27 करोड़ के अवैध सामान और नकदी जब्त

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक लगभग 27 करोड़ के अवैध सामान और नकदी जब्त किये गये हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक चुनाव के दौरान धन बल को रोकने के लिए लगाई गई टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसमें राज्य पुलिस के द्वारा सबसे ज्यादा जब्ती अभी तक की गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है.

ये भी पढ़ें- सीईओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक, चुनाव आयोग के नए नियमों से अवगत कराया

झारखंड में वोटरों की संख्या बढ़ी, चुनाव आयोग ने जारी की नई वोटर लिस्ट - Election Commission

Jharkhand election 2024: विधानसभा चुनाव में हजारों 100+ वोटर करेंगे मतदान, जानिए क्या है चुनाव आयोग की तैयारी

Last Updated : Oct 26, 2024, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.