ETV Bharat / state

आप भी बन सकते हैं चुनाव क्विज 2024 के विजेता, 50 हजार तक मिलेगा जीतने का मौका! - ELECTION QUIZ 2024 - ELECTION QUIZ 2024

Election Commission. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने 29 सितंबर को चुनाव क्विज 2024 के विजेता का चयन करने के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगी.

election-quiz-2024-will-be-organized-by-the-election-commission
चुनाव क्विज 2024 (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 12, 2024, 4:23 PM IST

रांची: यदि आप चुनाव आयोग के चुनाव क्विज 2024 का हिस्सा बनना चाहते हैं तो देर न करें. फटाफट रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन परीक्षा के लिए तैयार हो जाएं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने 29 सितंबर को चुनाव क्विज 2024 के विजेता का चयन करने के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगा. आवेदन करने वाले व्यक्ति को 29 सितंबर को घर बैठे ही सुबह 9 बजे से 9:30 के बीच में ऑनलाइन जुड़ना होगा. इसके बाद 1 घंटे की परीक्षा होगी. जिससे आवेदनकर्ता सर्वाधिक अंक लाकर विजेता बनने का सपना पूरा कर सकते हैं.

चुनाव क्विज के बारे में जानकारी देते अधिकारी (ETV BHARAT)

50 हजार तक का मिलेगा नकद पुरस्कार

चुनाव आयोग के द्वारा पहली बार आयोजित हो रहे इस तरह के क्विज कांटेस्ट में स्टेट टॉपर करने वाले को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा. इसी तरह दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 30 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. इतना ही नहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सर्वाधिक अंक लाने वाले हर जिले से एक-एक प्रतिभागी को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है, जिन्हें 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा. बताया जा रहा है कि इस ऑनलाइन परीक्षा में झारखंड एवं चुनाव से संबंधित प्रश्न पूछा जाएगा, जिसका सही जवाब देना है.

योग्य वोटर ही कर सकते हैं आवेदन

29 सितंबर को चयनित होने वाले सभी जिलों के एक-एक प्रतिभागी को 5 अक्टूबर को होने वाले क्विज कांटेस्ट प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में शामिल किया जाएगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागी का चयन राज्य स्तरीय सम्मान के लिए किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इस संबंध में पंपलेट जारी करते हुए कहा कि इसके लिए योग्य वोटर होना जरूरी है यानी जिनका उम्र 18 साल का हो गया है और वे मतदाता हैं. रजिस्ट्रेशन के दौरार इच्छुक व्यक्ति को वोटर आईडी का नंबर दर्ज करना होगा. इंडिया स्टेट के सहयोग से आयोजित होने वाले इस राज्यस्तरीय क्विज कांटेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए आर के ठकराल ने कहा कि यह अपने आप में यूनिक क्विज कांटेस्ट होगा. जिसमें भाग लेने के लिए सिर्फ वोटर होना पात्रता है.

ये भी पढ़ें: साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी, जानिए आयोग की टीम के कब आने की है संंभावना

ये भी पढ़ें: क्या है राजद के बंद लिफाफा का राज! कौन-कौन होंगे प्रत्याशी, लालू यादव के एनओसी का इंतजार

रांची: यदि आप चुनाव आयोग के चुनाव क्विज 2024 का हिस्सा बनना चाहते हैं तो देर न करें. फटाफट रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन परीक्षा के लिए तैयार हो जाएं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने 29 सितंबर को चुनाव क्विज 2024 के विजेता का चयन करने के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगा. आवेदन करने वाले व्यक्ति को 29 सितंबर को घर बैठे ही सुबह 9 बजे से 9:30 के बीच में ऑनलाइन जुड़ना होगा. इसके बाद 1 घंटे की परीक्षा होगी. जिससे आवेदनकर्ता सर्वाधिक अंक लाकर विजेता बनने का सपना पूरा कर सकते हैं.

चुनाव क्विज के बारे में जानकारी देते अधिकारी (ETV BHARAT)

50 हजार तक का मिलेगा नकद पुरस्कार

चुनाव आयोग के द्वारा पहली बार आयोजित हो रहे इस तरह के क्विज कांटेस्ट में स्टेट टॉपर करने वाले को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा. इसी तरह दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 30 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. इतना ही नहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सर्वाधिक अंक लाने वाले हर जिले से एक-एक प्रतिभागी को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है, जिन्हें 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा. बताया जा रहा है कि इस ऑनलाइन परीक्षा में झारखंड एवं चुनाव से संबंधित प्रश्न पूछा जाएगा, जिसका सही जवाब देना है.

योग्य वोटर ही कर सकते हैं आवेदन

29 सितंबर को चयनित होने वाले सभी जिलों के एक-एक प्रतिभागी को 5 अक्टूबर को होने वाले क्विज कांटेस्ट प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में शामिल किया जाएगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागी का चयन राज्य स्तरीय सम्मान के लिए किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इस संबंध में पंपलेट जारी करते हुए कहा कि इसके लिए योग्य वोटर होना जरूरी है यानी जिनका उम्र 18 साल का हो गया है और वे मतदाता हैं. रजिस्ट्रेशन के दौरार इच्छुक व्यक्ति को वोटर आईडी का नंबर दर्ज करना होगा. इंडिया स्टेट के सहयोग से आयोजित होने वाले इस राज्यस्तरीय क्विज कांटेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए आर के ठकराल ने कहा कि यह अपने आप में यूनिक क्विज कांटेस्ट होगा. जिसमें भाग लेने के लिए सिर्फ वोटर होना पात्रता है.

ये भी पढ़ें: साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी, जानिए आयोग की टीम के कब आने की है संंभावना

ये भी पढ़ें: क्या है राजद के बंद लिफाफा का राज! कौन-कौन होंगे प्रत्याशी, लालू यादव के एनओसी का इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.