जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी और एसएसपी ने किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 23 नवंबर की सुबह 7 बजे से पोस्टल बैलेट और 8 बजे से ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी. मतगणना केंद्र पर बिना प्रवेश पत्र के कोई भी अंदर नहीं जा सकता है. वहीं जिले के एसएसपी ने बताया कि स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवथा की गई है. काउंटिंग के दिन भीड़ में कोई उपद्रव ना हो, इसे लेकर अलग क्यूआरटी की टीम तैनात की जाएगी.
जमशेदपुर में झारखंड विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जहां सुरक्षा व्यवस्था की तीन लेयर के बीच ईवीएम को रखा गया है. बता दें कि पूर्वी सिंहभूम जिला में छह विधानसभा में हुए चुनाव की मतगणना कोऑपरेटिव कॉलेज में की जाएगी. जिनमें बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा शामिल है.
इधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल और जिला के एसएसपी किशोर कौशल स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया है और 23 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी का जायजा लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि काउंटिंग के दिन मतगणना केंद्र पर बिना प्रवेश पत्र के कोई भी अंदर नहीं जा सकता है. कॉलेज परिसर में किए गए पहले घेराबंदी के बीच प्रत्याशी जा सकते हैं. प्रत्याशी के समर्थक कॉलेज से बाहर रहेंगे.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सुबह 7 बजे से पोस्टल बैलेट की काउंटिंग शुरू होगी, जबकि सुबह 8 बजे से ईवीएम की काउंटिंग की जाएगी. समय-समय पर प्रत्येक चरण के काउंटिंग के आंकड़े की घोषणा की जाएगी. इसके साथ ही अलग-अलग विधानसभा के बूथ संख्या को देखते हुए कितने राउंड में मतगणना होगी यह सुनिश्चित की जाएगी.
इस मौके पर जिला के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि जिला पुलिस, जैप और पारा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में ईवीएम सुरक्षित है. सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. काउंटिंग के दिन पार्किंग के लिए अलग व्यवस्था की गई है. काउंटिंग क्षेत्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट लेकर नहीं जा सकेगा. बाहर भीड़ रहेगी, लेकिन उपद्रवी से निपटने के लिए क्यूआरटी की टीम तैनाती रहेगी. जिस तरह से मतदान शांतिपूर्ण रहा है मतगणना भी शांतिपूर्ण हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- दूसरे चरण के मतदान को लेकर बोले सीईओ, व्यवस्था है चाक चौबंद, निर्भीक होकर करें वोटिंग