ETV Bharat / state

वोटिंग के दौरान फोटो खींचने वाले हो जाएं सावधान, जाना पड़ सकता है जेल - FIR on photo during voting

FIR on photo during voting. मतदान के दौरान अगर किसी ने फोटो खींची तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. इसे लेकर चुनाव आयोग सख्त हो गया है. वोटिंग के दौरान फोटो खींचने वाले को जेल जाना पड़ सकता है.

FIR on photo during voting
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 22, 2024, 8:44 AM IST

वोटिंग के दौरान फोटो खींचने वाले हो जाएं सावधान (ईटीवी भारत)

रांची : वोटिंग के दौरान अगर आप बूथ के अंदर मतदान करते हुए किसी भी तरह की तस्वीर लेते हुए पकड़े गए तो चुनाव आयोग आपके खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई करेगा बल्कि एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. 20 मई को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में ऐसी घटना सामने आने के बाद आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर वायरल होने के बाद आयोग ने संज्ञान लिया है और संबंधित जिले को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इस मामले में आयोग के सख्त निर्देश व प्रावधानों की जानकारी देते हुए मतदाताओं से अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदान करते समय मोबाइल से फोटो न लें.

महिला मतदाता अधिक ले रही हैं भागीदारी-सीईओ

झारखंड में हुए लोकसभा चुनाव के पिछले दो चरणों में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं की तुलना में काफी अधिक संख्या में मतदान किया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि चौथे चरण के बाद पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान चतरा कोडरमा और हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में आम तौर पर देखा गया कि महिला मतदाताओं ने बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है और मतदान कर्मी सुरक्षित लौट आये हैं तथा स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है. सुरक्षा बलों का आगमन भी करीब पूरा हो चुका है. आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 68.92 फीसदी वोटिंग हुई, हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में 64.39 फीसदी वोटिंग हुई, कोडरमा संसदीय क्षेत्र में 61.51 फीसदी वोटिंग हुई. चतरा संसदीय क्षेत्र के मतदान प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा देर रात जारी किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग की पहल से वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं में खुशी, घर बैठे कराया जा रहा मतदान - Home Voting In Pakur

यह भी पढ़ें: सिस्टम के सताए-लोकतंत्र पर नाराजगी! हजारीबाग में करीब एक हजार वोटर्स मतदान से रहे दूर, जानें क्या है पूरा माजरा - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: रेड कॉरिडोर में पहली बार हुई बंपर वोटिंग, दशकों बाद नहीं हुई कोई नक्सली वारदात, जानिए बदलाव की पूरी कहानी - Bumper voting in Naxal area

वोटिंग के दौरान फोटो खींचने वाले हो जाएं सावधान (ईटीवी भारत)

रांची : वोटिंग के दौरान अगर आप बूथ के अंदर मतदान करते हुए किसी भी तरह की तस्वीर लेते हुए पकड़े गए तो चुनाव आयोग आपके खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई करेगा बल्कि एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. 20 मई को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में ऐसी घटना सामने आने के बाद आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर वायरल होने के बाद आयोग ने संज्ञान लिया है और संबंधित जिले को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इस मामले में आयोग के सख्त निर्देश व प्रावधानों की जानकारी देते हुए मतदाताओं से अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदान करते समय मोबाइल से फोटो न लें.

महिला मतदाता अधिक ले रही हैं भागीदारी-सीईओ

झारखंड में हुए लोकसभा चुनाव के पिछले दो चरणों में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं की तुलना में काफी अधिक संख्या में मतदान किया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि चौथे चरण के बाद पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान चतरा कोडरमा और हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में आम तौर पर देखा गया कि महिला मतदाताओं ने बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है और मतदान कर्मी सुरक्षित लौट आये हैं तथा स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है. सुरक्षा बलों का आगमन भी करीब पूरा हो चुका है. आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 68.92 फीसदी वोटिंग हुई, हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में 64.39 फीसदी वोटिंग हुई, कोडरमा संसदीय क्षेत्र में 61.51 फीसदी वोटिंग हुई. चतरा संसदीय क्षेत्र के मतदान प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा देर रात जारी किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग की पहल से वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं में खुशी, घर बैठे कराया जा रहा मतदान - Home Voting In Pakur

यह भी पढ़ें: सिस्टम के सताए-लोकतंत्र पर नाराजगी! हजारीबाग में करीब एक हजार वोटर्स मतदान से रहे दूर, जानें क्या है पूरा माजरा - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: रेड कॉरिडोर में पहली बार हुई बंपर वोटिंग, दशकों बाद नहीं हुई कोई नक्सली वारदात, जानिए बदलाव की पूरी कहानी - Bumper voting in Naxal area

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.