रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा के 48 घंटे के भीतर भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आर्डर जारी कर दिया है. इनमें झारखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार और हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव शामिल है. इसमें झारखंड के गृह सचिव अरवा राजकमल भी शामिल हैं.
इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल के साथ-साथ अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्त को भी हटा दिया है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई भी की है. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने इससे पहले भी वेस्ट बंगाल के डीजीपी को साल 2016 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी सक्रिय चुनाव ड्यूटी से हटा दिया था.
बता दें कि महज 13 दिन पहले यानी 5 मार्च 2024 को झारखंड कैडर के 2008 बैच के आईएएस अरवा राजकमल को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. वर्तमान में अरवा राजकमल मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के सचिव हैं. 5 मार्च को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत उनके पास नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव के अलावा जूडको और जीआरडीए के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. लेकिन 11 मार्च को अधिसूचना जारी कर 2008 बैच के आईएएस चंद्रशेखर को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बना दिया गया. साथ ही चंद्रशेखर को जूडको और जीआरडीए के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 : चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश, प.बंगाल के DGP हटाए गए
इसे भी पढ़ें- आईएएस अधिकारियों का तबादलाः अविनाश कुमार बने सीएम के अपर मुख्य सचिव, अरवा राजकमल को गृह सचिव का प्रभार
इसे भी पढ़ें- झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, हटाए गए गृह सचिव अविनाश कुमार