रांची: झारखंड में वोटरों की संख्या 2 करोड़, 57 लाख, 78 हजार, 149 हो गई है. चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची पुनरीक्षण कराने के बाद मंगलवार को नई मतदाता सूची जारी की गई है. नए वोटर लिस्ट में पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या 1 करोड़, 27 लाख, 12 हजार, 266 हो गई है. इसके अलावे राज्य में थर्ड जेंडर की संख्या 434 है.
नई वोटर लिस्ट जारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने नई वोटर लिस्ट जारी करते हुए कहा कि 1 जनवरी 2024 को प्रकाशित वोटर लिस्ट से 1.54% की वृद्धि हुई है, जबकि 25 जुलाई को जारी प्रारूप से 0.49% की कमी है. आयोग के आंकड़ों के मुताबिक वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के दौरान 3,89,595 वोटर जिसमें 1,82,655 मृत पाए गए हैं, 1,31,786 शिफ्टिंग और 75,154 एक से अधिक स्थानों पर वोटर होने की वजह से हटाए गए हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार 1 अक्टूबर को अहर्ता मानकर 18 वर्ष के होने वाले युवाओं के 55,189 आवेदन प्राप्त हुए हैं. गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को राज्य में 2 करोड़ 53 लाख 86 हजार 152 वोटर राज्य में थे.
राज्य में 41 मतदान केंद्र बढ़े
पुनरीक्षण के बाद राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या 29562 हो गई है. कुछ जिलों में मतदान केंद्र में बदलाव भी हुआ है, वहीं कुछ स्थानों पर नए सिरे से मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस तरह से राज्य में 41 मतदान केंद्र पिछले मतदान केंद्र की संख्या से अधिक है. नए वोटर लिस्ट में 18 से 19 आयु वर्ग में पुरुष मतदाताओं की संख्या 4 लाख, 80 हजार, 760. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख, 93 हजार, 959 है और थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 13 है. इस प्रकार 18 से 19 आयु वर्ग में मतदाताओं की कुल संख्या 10 लाख, 74 हजार, 732 है.
ये भी पढ़ें-
झारखंड में मतदाता पहचान पत्र को आधार नंबर से जोड़ने का काम शुरू, ऑनलाइन भी कर सकते है लिंक