रांची: झारखंड देश का पहला राज्य होगा जहां आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्र खास अंदाज में दिखेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व को खास तरीके से मनाने के लिए चुनाव आयोग ने राज्य के सभी 29521 मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ बनाने का फैसला किया है. आम तौर पर चुनाव के समय जिला स्तर पर कुछ चुनिंदा मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ बनाया जाता है. पहले बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ इसे आकर्षक ढंग से सजाया जाता था, लेकिन इस बार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से सभी मतदान केंद्रों को थीम आधारित आदर्श मतदान केंद्र बनाने की तैयारी की गयी है.
थीम आधारित मतदान केंद्र पर पहुंचते ही आपको उस जिले के स्थानीय पर्यटन स्थलों की झलक दिखेगी. जिला स्तर पर धार्मिक और जातीय मुद्दों से हटकर थीम आधारित बूथ बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को सभी जिलों से एक लंबी सूची प्राप्त हुई है.
मतदान केंद्रों की थीम
- झारखंड की वन संपदा एवं पर्यावरण संरक्षण पर आधारित मतदान केंद्र
- झारखंड के प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित मतदान केंद्र
- झारखंड की वेशभूषा पर आधारित मतदान केंद्र
- झारखंड की कला संस्कृति पर आधारित मतदान केंद्र
- झारखंड के खेती और किसान आधारित मतदान केंद्र
- झारखंड की महिलाओं की जीवनशैली पर आधारित मतदान केंद्र
- झारखंड के युवा एवं प्रमुख खेल आधारित मतदान केंद्र
झारखंड सभी बूथों को मॉडल मतदान केंद्र बनाकर रचेगा इतिहास
झारखंड सभी मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाकर देश का पहला राज्य बनने की तैयारी में है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार के अनुसार, थीम आधारित मतदान केंद्र अनोखा होगा, जहां किसी मतदान केंद्र पर आपको सभी युवा चुनाव कर्मी दिखेंगे तो कहीं सभी महिला पोलिंग पार्टी दिखेंगे. इसी तरह कई मतदान केंद्र ऐसे भी देखने को मिलेंगे जहां सभी पोलिंग पार्टी दिव्यांग वर्ग के होंगे जो लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसके लिए बीएलओ को धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी.
इधर, चुनाव आयोग की इस पहल की स्थानीय मतदाताओं ने सराहना की है. अनिल कुमार शर्मा का कहना है कि इससे लोग बेझिझक घरों से निकलेंगे और वोट डालेंगे. हालांकि, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की थीम चुनाव का पर्व, देश का गर्व रखा है, जिसके तहत तैयारियां पूरी की जा रही हैं. ऐसे में पोलिंग बूथ पर आम चीजों को लेकर होने वाली दिक्कतों को दूर कर लोकतंत्र के त्योहार को खुशनुमा माहौल में मनाने की ऐसी पहल वास्तव में आम मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करेगी.
यह भी पढ़ें: 600 मतदान केंद्रों पर सोशल ऑडिट कराएगा चुनाव आयोग, बुनियादी सुविधाओं की जमीनी हकीकत का किया जाएगा आकलन
यह भी पढ़ें: EC ने जारी किए सख्त निर्देश, चुनाव प्रचार, रैलियों में नहीं दिखेंगे बच्चे
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग, शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य