ETV Bharat / state

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का निर्देश, इन अधिकारियों का करें तबादला - Jharkhand assembly elections

Jharkhand assembly elections. चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. आयोग ने निर्देश दिया है कि 20 अगस्त कर तीन साल से अधिक एक ही जगह पर काम करने वाले अधिकारियों का तबादला कर दिया जाए.

Jharkhand assembly elections
प्रतिकात्मक फोटो (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 7:15 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू कश्मीर के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव करने की तैयारी में जुटा है. चुनाव को देखते हुए एक ही स्थान पर तीन साल या उससे अधिक समय से पदस्थापित अधिकारियों को चुनाव आयोग ने 20 अगस्त तक हटाने का निर्देश दिया है. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा राज्य सरकार को लिखी गई चिट्ठी में झारखंड सहित महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं.

झारखंड में विधानसभा चुनाव इस साल होने हैं ऐसे में आयोग ने निर्वाचन कार्य से सीधे जुड़े पदाधिकारी को छोड़कर अन्य अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया है. भारत निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मुख्य सचिव को चिट्ठी भेज कर आयोग के निर्देश से अवगत कराया है. इसके साथ ही सभी जिला पदाधिकारी को भी सूचित किया है.

जल्द ही विधानसभा चुनाव होने की है संभावना

झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा हो रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है. वहीं हरियाणा का 3 नवंबर और इसी साल जम्मू कश्मीर का चुनाव होना है. ऐसे में चुनाव आयोग इन चारों राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है.

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार कहते हैं कि 20 अगस्त को नई मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. इसी के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता वोट देने का काम करेंगे. प्रशासनिक तैयारी अंतिम रूप दी जा रही है और जो समय-समय पर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्देश दिए जाते हैं उसके तहत काम किए जा रहे हैं.

रांची: झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू कश्मीर के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव करने की तैयारी में जुटा है. चुनाव को देखते हुए एक ही स्थान पर तीन साल या उससे अधिक समय से पदस्थापित अधिकारियों को चुनाव आयोग ने 20 अगस्त तक हटाने का निर्देश दिया है. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा राज्य सरकार को लिखी गई चिट्ठी में झारखंड सहित महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं.

झारखंड में विधानसभा चुनाव इस साल होने हैं ऐसे में आयोग ने निर्वाचन कार्य से सीधे जुड़े पदाधिकारी को छोड़कर अन्य अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया है. भारत निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मुख्य सचिव को चिट्ठी भेज कर आयोग के निर्देश से अवगत कराया है. इसके साथ ही सभी जिला पदाधिकारी को भी सूचित किया है.

जल्द ही विधानसभा चुनाव होने की है संभावना

झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा हो रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है. वहीं हरियाणा का 3 नवंबर और इसी साल जम्मू कश्मीर का चुनाव होना है. ऐसे में चुनाव आयोग इन चारों राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है.

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार कहते हैं कि 20 अगस्त को नई मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. इसी के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता वोट देने का काम करेंगे. प्रशासनिक तैयारी अंतिम रूप दी जा रही है और जो समय-समय पर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्देश दिए जाते हैं उसके तहत काम किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

विधानसभा चुनाव की सरगर्मीः उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त ने कई बूथों का किया भौतिक सत्यापन - Jharkhand assembly election

नीतीश कुमार जो कहेंगे, वो करूंगा! जानिए सरयू राय ने ऐसा क्यों कहा - BJM merger with JDU

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.