रांची: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में चुनाव आयोग जुट गया है. इसके तहत चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से मतदाता सूची और ईवीएम को लेकर सुझाव आमंत्रित किया है. सोमवार 22 जनवरी को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक कर नव प्रकाशित मतदाता सूची के बारे में जानकारी देते हुए इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पर सुझाव मांगा है.
ईवीएम की प्रदर्शनी से संबंधित मांगे सुझावः वहीं इन दिनों आयोग के द्वारा राज्यभर में चलाए जा रहे ईवीएम की प्रदर्शनी और इससे संबंधित किसी भी तरह के सुझाव आयोग को उपलब्ध कराने का आग्रह किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में हुई इस बैठक में सीपीआई, तृणमूल कांग्रेस, राजद और आजसू को छोड़कर अन्य पांच राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जिन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे उसमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, एनसीपी, आप और झामुमो के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
चुनाव आयोग ने चलाया हैश टैग अभियानः मतदाता सूची में अपना नाम देखकर मतदाताओं द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सोमवार 22 जनवरी को हैशटैग अभियान चलाया गया. यह अभियान देश स्तर पर ट्रेड कर रहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार खुद डोरंडा स्थित अपने मतदान केंद्र जाकर वहां प्रकाशित हुई मतदाता सूची के साथ अपनी सेल्फी ली. इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची को परिष्कृत रूप में लाने के लिए राज्य के सभी बूथ स्तरीय पदाधिकारियों को बेहतर कार्य करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.
ये भी पढ़ें-