नई दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा चुनाव की वोटिंग का दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशी लोगों तक पहुंचने लगे हैं. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क अभियान के माध्यम से लोगों तक पहुंच रहे हैं और लोगों से मिलकर जीत कर आने के बाद की अपनी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं.
मतदान का दिन नजदीक आने से चुनाव प्रचार में तेजी आई है. एक तरफ बड़े नेता अपनी पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार कर रहे हैं. वहीं, प्रत्याशी छोटी-छोटी जनसभा, जनसंपर्क अभियान और नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों तक अधिक से अधिक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं.
इसी कड़ी में वेस्ट दिल्ली से बीजेपी की प्रत्याशी कमलजीत सेहरावत ने बेरीवाला बाग इलाके में नुक्कड़ सभा की. वहां के लोगों से मिलकर अपने समर्थन में वोट तो मांगा ही साथ ही जीत कर आने के बाद भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं को आगे आना चाहिए, क्योंकि देश के विकास में युवाओं की भागीदारी अहम है. इसलिए वह जिस भी मीटिंग और सभा में जाती है युवाओं से उनकी पढ़ाई और करियर के बारे में जरूर बात करती हैं.
वहीं, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के संयुक्त रूप से प्रत्याशी महाबल मिश्रा ने सुभाष नगर के ऑटो मार्केट में जनसभा की. जनसभा में खासतौर पर ऑटो मार्केट से जुड़े व्यवसाय और वहां काम करने वाले लोग शामिल हुए. उन्होंने अपने समर्थन में लोगों से वोट मांगा और यह दावा किया कि जब वह सांसद थे तब काफी काम किया. इसी तरह अब जीतने के बाद भी लोगों के बीच रहकर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें : प्रचार के आखिरी 10 दिनों में आप का अभियान, एक लाख लोगों को जेल का जवाब वोट से संकल्प दिलाने का लक्ष्य
दोनों ही प्रत्याशी लोगों के बीच जाकर लोगों का भरोसा जीतने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन लोगों को किसकी बात पर कितना भरोसा है यह तो चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पता लग पाएगा. अभी भीषण गर्मी के बावजूद अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशी एक एक वोटर तक पहुंचाने की जुगत में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने की जनहित याचिका की खारिज,याचिकाकर्ता पर लगाया एक लाख का जुर्माना