नई दिल्लीः जेएनयूएसयू चुनाव के लिए कैंपस में धुंआधार चुनाव प्रचार जारी है. जेएनयू छात्र संघ (जेएनयू) चुनाव प्रचार के लिए सभी छात्र संगठन जोर शोर से जुटे हैं. वे चुनाव प्रचार में आचार संहिता उल्लंघन न हो इसका भी ध्यान रख रहे हैं. ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए फोटो कॉपी वाले पैम्पलेट, मोबाइल के द्वारा सोशल मीडिया पर और छात्र-छात्राओं के बीच शेयर करने के लिए ग्राफिक्स और हाथ से बने हुए पैम्पलेट और तख्ती पर लिखे हुए स्लोगन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
सोशल मीडिया के माध्यमों वाट्सएप, फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर शेयर किए जा रहे ग्राफिक्स में एबीवीपी और लेफ्ट दोनों छात्र संगठनों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के फोटो को उनके नाम और जिस पद पर वह चुनाव लड़ रहे हैं, उसके साथ स्लोगन लिखकर शेयर किया जा रहा है. इसके अलावा वामपंथी छात्र संगठन आइसा के द्वारा ढपली बजाकर नारे लगाते हुए छात्रावास, लैब और कक्षाओं में जाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है.
इसके साथ ही फोटो कॉपी कराए हुए अपने-अपने घोषणा पत्र की प्रति भी छात्रों के हाथों में देकर छात्र संगठन अपने घोषणा पत्र के मुद्दों को बता रहे हैं और जीतने के बाद उनका समाधान कराने का भी वायदा कर रहे हैं. विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मीडिया सह संयोजक और जेएनयू के छात्र अंबुज मिश्र ने बताया कि एबीवीपी की तरफ से चुनाव प्रचार के लिए 15 टीमें बनाई गई हैं. जो छात्रावास, लैब, क्लास रूम, मेस, पुस्तकालय आदि में जा जाकर एक एक छात्र से मिलकर उससे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
विद्यार्थी परिषद के ग्राफिक्स पर जहां लिखा है जेएनयू की यही पुकार एबीवीपी अबकी बार तो वहीं, लेफ्ट पैनल के ग्राफिक्स पर लिखा है इलेक्ट द यूनाइटेड लेफ्ट पैनल डिफीट द एबीवीपी एडमिन नेक्सस. इससे पहले जब जेएनयू में चुनावी आचार संहिता लागू नहीं थी उस समय के कुछ प्रिंटेड बैनर पोस्टर भी लगे हुए हैं. उनको आचार संहिता लागू होने के बाद हटाया नहीं गया है. वो भी चुनाव प्रचार का माहौल बनाने में छात्र संगठनों की मदद कर रहे हैं. इसके अलावा छात्रों के कमरों में जाकर भी छात्र संगठनों के कार्यकर्ता उनके हाथ में पंपलेट देकर वोट मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें : JNU छात्र संगठन चुनाव में एबीवीपी ने चारों सीटों के लिए उतारे उम्मीदवार, जीत का किया दावा
विद्यार्थी परिषद ने अपने दो पेज के घोषणा पत्र में पुराने छात्रावासों की मरम्मत, नए छात्रावास के कमरों का आवंटन शुरू कराने जैसे मुद्दों को जगह दी है. इसके साथ ही जेएनयू में छात्रों के हितों अभी तक किए गए आंदोलनों औऱ उनकी सफलता को लेकर भी वोटरों को जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें : जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: एबीवीपी के बाद लेफ्ट के भी उम्मीदवार घोषित, सेंट्रल पैनल के लिए चुनावी मैदान में कुल 19 प्रत्याशी