ETV Bharat / state

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर चुनावी रण में आमने-सामने पति-पत्नी, भतीजा भी निर्दलीय चुनाव में उतरा - Ghaziabad Lok Sabha Election 2024 - GHAZIABAD LOK SABHA ELECTION 2024

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर एक ही परिवार के तीन सदस्य चुनावी मैदान में उतर गए हैं. बसपा के टिकट पर जहां नंदकिशोर पुंडीर चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं, उनकी पत्नी और भतीजा निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गए हैं.

चुनावी रण में आमने-सामने पति-पत्नी
चुनावी रण में आमने-सामने पति-पत्नी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 16, 2024, 6:23 PM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है. तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. वहीं, दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी भी हर मुमकिन कोशिश मतदाताओं को साधने में लगे हैं. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट माने जाने वाली गाजियाबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग, कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा और बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर के बीच चुनावी मुकाबला है.

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर इस बार चुनाव लड़ रहे 14 उम्मीदवारों में से तीन उम्मीदवार एक ही परिवार के हैं. बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नंदकिशोर पुंडीर, उनकी पत्नी कविता और भतीजा अभिषेक पुंडीर भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. नंदकिशोर पुंडीर के नामांकन दाखिल करने के बाद पत्नी कविता ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है. इसके बाद भतीजा अभिषेक पुंडीर ने भी निर्दलीय पर्चा भरा. एक ही परिवार के अब तीन सदस्य आमने-सामने चुनावी मैदान में हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक पुंडीर ने कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है. क्या एक ही समुदाय से दो लोग चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. जरूरी नहीं कि अगर दो प्रत्याशियों का सरनेम एक है तो उनमें कोई पारिवारिक संबंध हो. हालांकि, सोशल मीडिया पर निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक पुंडीर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर के लिए चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वहीं, ईटीवी भारत ने निर्दलीय प्रत्याशी कविता से भी बातचीत करने की कोशिश की. कविता का फोन उठा लेकिन बताया गया की कविता अभी अवेलेबल नहीं है. उनका फोन घर पर छूट गया है. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में गई हुई हैं.

नई दिल्ली: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है. तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. वहीं, दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी भी हर मुमकिन कोशिश मतदाताओं को साधने में लगे हैं. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट माने जाने वाली गाजियाबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग, कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा और बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर के बीच चुनावी मुकाबला है.

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर इस बार चुनाव लड़ रहे 14 उम्मीदवारों में से तीन उम्मीदवार एक ही परिवार के हैं. बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नंदकिशोर पुंडीर, उनकी पत्नी कविता और भतीजा अभिषेक पुंडीर भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. नंदकिशोर पुंडीर के नामांकन दाखिल करने के बाद पत्नी कविता ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है. इसके बाद भतीजा अभिषेक पुंडीर ने भी निर्दलीय पर्चा भरा. एक ही परिवार के अब तीन सदस्य आमने-सामने चुनावी मैदान में हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक पुंडीर ने कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है. क्या एक ही समुदाय से दो लोग चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. जरूरी नहीं कि अगर दो प्रत्याशियों का सरनेम एक है तो उनमें कोई पारिवारिक संबंध हो. हालांकि, सोशल मीडिया पर निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक पुंडीर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर के लिए चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वहीं, ईटीवी भारत ने निर्दलीय प्रत्याशी कविता से भी बातचीत करने की कोशिश की. कविता का फोन उठा लेकिन बताया गया की कविता अभी अवेलेबल नहीं है. उनका फोन घर पर छूट गया है. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में गई हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.