ETV Bharat / state

खगड़िया में वोट डालने के चंद सेकेंड बाद ही बुजुर्ग की मौत, इस कारण से गई जान - voting in khagaria

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच खगड़िया में बुजुर्ग की वोटिंग के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मतदाता वोट करने मतदान केंद्र पहुंचा. जहां वह वोटिंग कर बाहर निकलते ही हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर

खगड़िया में वोट देने के बाद बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत
खगड़िया में वोट देने के बाद बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 3:48 PM IST

खगड़िया: बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. खगड़िया लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है. इस बीच परबत्ता विधानसभा के रामपुर पंचायत से एक दुखद खबर सामने आ रही है. जहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. जहां वह वोटिंग कर बाहर निकलते ही हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.

खगड़िया में वोट देने के बाद बुजुर्ग की मौत: बताया जाता है कि रामपुर निवासी 70 वर्षीय इंद्रदेव तांती सभी चुनाव में मतदान में खुद तो करते ही थे, लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करते थे. आज उनकी तबियत ठीक नहीं थी, बाबजूद वे मध्य विद्यालय रामपुर स्थित अपने मतदान केंद्र पर पहुंच गए. उन्होंने आखिरी मतदान किया और जैसे ही बाहर आये उनकी परेशानी बढ़ गयी, जब तक लोग उन्हें लेकर आनन फानन में अस्पताल पहुंचे तब तक डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बिहार में पांच लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी: बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह सात बचे से मतदान जारी है. खगड़िया लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 36.02 प्रतिशत मतदान हो चुका है. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा के 1865 बूथ पर मतदान शुरू हो गया है. 18 लाख 40 हजार से ज्यादा मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फेसला करेंगे.

एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर: खगड़िया में वैसे तो कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है लेकिन कांटे की टक्कर एनडीए और महागठबंधन के बीच है. एनडीए की ओर से लोजपा रामविलास प्रत्याशी राजेश वर्मा और महागठबंधन की ओर से CPM प्रत्याशी संजय कुशवाहा के बीत मुकाबाला है. 4 जून को पूरे देश में रिजल्ट आएगा. इसमें तय हो जाएगा कि खगड़िया का सांसद कौन होगा?

खगड़िया: बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. खगड़िया लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है. इस बीच परबत्ता विधानसभा के रामपुर पंचायत से एक दुखद खबर सामने आ रही है. जहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. जहां वह वोटिंग कर बाहर निकलते ही हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.

खगड़िया में वोट देने के बाद बुजुर्ग की मौत: बताया जाता है कि रामपुर निवासी 70 वर्षीय इंद्रदेव तांती सभी चुनाव में मतदान में खुद तो करते ही थे, लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करते थे. आज उनकी तबियत ठीक नहीं थी, बाबजूद वे मध्य विद्यालय रामपुर स्थित अपने मतदान केंद्र पर पहुंच गए. उन्होंने आखिरी मतदान किया और जैसे ही बाहर आये उनकी परेशानी बढ़ गयी, जब तक लोग उन्हें लेकर आनन फानन में अस्पताल पहुंचे तब तक डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बिहार में पांच लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी: बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह सात बचे से मतदान जारी है. खगड़िया लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 36.02 प्रतिशत मतदान हो चुका है. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा के 1865 बूथ पर मतदान शुरू हो गया है. 18 लाख 40 हजार से ज्यादा मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फेसला करेंगे.

एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर: खगड़िया में वैसे तो कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है लेकिन कांटे की टक्कर एनडीए और महागठबंधन के बीच है. एनडीए की ओर से लोजपा रामविलास प्रत्याशी राजेश वर्मा और महागठबंधन की ओर से CPM प्रत्याशी संजय कुशवाहा के बीत मुकाबाला है. 4 जून को पूरे देश में रिजल्ट आएगा. इसमें तय हो जाएगा कि खगड़िया का सांसद कौन होगा?

ये भी पढ़ें

खगड़िया में 1 बजे तक 36.02 प्रतिशत मतदान, चिराग पासवान ने अपने गांव में डाला वोट - Voting In Khagaria

'पुल नहीं तो वोट नहीं', झंझारपुर लोकसभा सीट की 3 बूथों पर लोगों ने किया मतदान बहिष्कार - Election boycott

अररिया में होमगार्ड जवान की मौत, मतदान केंद्र पर ड्यूटी के दौरान आया हर्ट अटैक - home guard jawan death in araria

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.