ETV Bharat / state

पलामू में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, नदी से बरामद हुआ शव

Elderly shot dead in Palamu. पलामू में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को नदी में फेंक दिया था. शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Elderly shot dead in Palamu
Elderly shot dead in Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2024, 7:06 PM IST

पलामू: पाटन थाना क्षेत्र के इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने बुजुर्ग को चार गोली मारी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा शव का पंचनामा लिखे जाने के दौरान कुछ गलती हुई जिसके पर मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद में पुलिस की टीम ने पंचनामे में सुधार किया.

दरअसल पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के बसदह के इलाके में जिनजोई नदी से रामकिशुन यादव नाम के बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. रामकिशुन यादव किसान थे, उनका कुछ लोगों से जमीन का विवाद चल रहा था. परिजनों ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में चार से पांच लोगों का नाम बताया है और उन पर हत्या की आशंका जाहिर की है.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को परिजन पाटन थाना पहुंचे थे और रामकिशुन यादव के लापता होने की जानकारी दी थी. रविवार को परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिनजोई नदी से रामकिशुन यादव का शव बरामद हुआ है. परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि मृतक के शरीर में चार गोली लगी है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना के प्रभारी गुलशन गौरव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया. थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है, परिजनों ने लिखित आवेदन दिया है जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

पलामू: पाटन थाना क्षेत्र के इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने बुजुर्ग को चार गोली मारी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा शव का पंचनामा लिखे जाने के दौरान कुछ गलती हुई जिसके पर मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद में पुलिस की टीम ने पंचनामे में सुधार किया.

दरअसल पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के बसदह के इलाके में जिनजोई नदी से रामकिशुन यादव नाम के बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. रामकिशुन यादव किसान थे, उनका कुछ लोगों से जमीन का विवाद चल रहा था. परिजनों ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में चार से पांच लोगों का नाम बताया है और उन पर हत्या की आशंका जाहिर की है.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को परिजन पाटन थाना पहुंचे थे और रामकिशुन यादव के लापता होने की जानकारी दी थी. रविवार को परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिनजोई नदी से रामकिशुन यादव का शव बरामद हुआ है. परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि मृतक के शरीर में चार गोली लगी है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना के प्रभारी गुलशन गौरव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया. थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है, परिजनों ने लिखित आवेदन दिया है जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:

लोहरदगा में एनएच जामः चार घंटे से दो राष्ट्रीय उच्च पथ पर आवागमन बाधित, हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने थाना को घेरा

लोहरदगा में फायरिंगः गोली मारकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या, लोगों ने किया रोड जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.