ETV Bharat / state

लखनऊ में बुजुर्ग ने सीएम हेल्पलाइन पर बताई समस्या, रविवार को बैंक खोलकर मिली 'मदद'

Elderly person problem in Lucknow : मुख्य सचिव के निर्देश के बाद अधिकारियों ने समस्या का किया निस्तारण.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 5:47 PM IST

लखनऊ : योगी सरकार की सीएम हेल्पलाइन (1076) प्रदेशवासियों की समस्याओं के निस्तारण में अहम भूमिका निभा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सतत मॉनिटरिंग का नतीजा है कि कई मामलों में सीएम हेल्पलाइन के जरिए प्रदेशवासियों की समस्याओं का निस्तारण कुछ ही घंटों में किया जा रहा है.

इसका ताजा उदाहरण राजधानी के इंदिरानगर के एक बुजुर्ग की समस्या के निस्तारण में देखा भी गया, जिनकी समस्या का हल कुछ ही घंटों में कर दिया गया. इतना ही नहीं बुजुर्ग की समस्या के निस्तारण के लिए मुख्य सचिव ने संज्ञान लिया तो रविवार को बैंक खोलकर अधिकारियों ने मामले का निपटारा किया और अकाउंट से पैसे निकालकर दिए, जबकि इसके लिए बुजुर्ग काफी दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे थे.

कई दिनों से बैंक के लगा रहे थे चक्कर : राजधानी के इंदिरानगर स्थित कैलाशपुरी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उनके पिता सोहनलाल और माता राजेश्वरी का एक बैंक में ज्वाइंट अकाउंट था. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले इलाज के दौरान उनकी माता का देहांत हो गया था. उन्होंने बताया कि पिता सोहनलाल को पैसे की जरूरत थी. इस पर वह बैंक गए और पत्नी के देहांत की सूचना के साथ पैसे निकालने के लिए चेक दी थी, वहीं बैंक अधिकारियों ने ज्वाइंट अकाउंट से पैसे न निकलने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी का देहांत हो गया है, ऐसे में उन्हें कुछ कागजी कार्रवाई करनी होगी. इसके बाद ही ज्वाइंट अकाउंट से पैसे निकल पाएंगे.

बुजुर्ग सोहनलाल ने बताया कि बैंक अधिकारियों द्वारा जो भी कागजी कार्रवाई बताई गई, उसे पूरा किया गया. इसके बाद भी पैसे नहीं निकल सके. उन्होंने वजह पूछी तो अधिकारियों ने बताया कि प्रोसेस में समय लग रहा है. इसके बाद सोहनलाल लगातार कई दिनों तक बैंक के चक्कर लगाते रहे, लेकिन पैसे नहीं मिले. इससे परेशान होकर बुजुर्ग ने 26 अक्टूबर शाम को सीएम हेल्पलाइन (1076) पर अपनी समस्या बताई. साथ ही पैसे की जरूरत की बात कही. इस पर सीएम हेल्पलाइन के अधिकारियों ने उनकी समस्या के जल्द निस्तारण की बात कही.

रविवार को बैंक खोलकर बुजुर्ग को दिये पैसे : मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर सोहनलाल की समस्या के बारे में बताया. इस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बैंक के जीएम और मैनेजर से संपर्क कर तत्काल समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के हस्तक्षेप के बाद बैंक अधिकारियों ने सोहनलाल की समस्या का कुछ ही घंटों में निस्तारण कर दिया, जबकि इसके लिए वह काफी दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे थे. इतना ही नहीं मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर बैंक अधिकारियों ने रविवार को बैंक खोलकर सोहनलाल को पैसे दिए. इस पर सोहनलाल और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने योगी सरकार की सीएम हेल्पलाइन की तारीफ कर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अपना आभार व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें : 'फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाने वालों पर दर्ज करो मुकदमा', हाईकोर्ट का आदेश

यह भी पढ़ें : आगरा में MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सहित दो लोगों ने कूद कर बचाई जान

लखनऊ : योगी सरकार की सीएम हेल्पलाइन (1076) प्रदेशवासियों की समस्याओं के निस्तारण में अहम भूमिका निभा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सतत मॉनिटरिंग का नतीजा है कि कई मामलों में सीएम हेल्पलाइन के जरिए प्रदेशवासियों की समस्याओं का निस्तारण कुछ ही घंटों में किया जा रहा है.

इसका ताजा उदाहरण राजधानी के इंदिरानगर के एक बुजुर्ग की समस्या के निस्तारण में देखा भी गया, जिनकी समस्या का हल कुछ ही घंटों में कर दिया गया. इतना ही नहीं बुजुर्ग की समस्या के निस्तारण के लिए मुख्य सचिव ने संज्ञान लिया तो रविवार को बैंक खोलकर अधिकारियों ने मामले का निपटारा किया और अकाउंट से पैसे निकालकर दिए, जबकि इसके लिए बुजुर्ग काफी दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे थे.

कई दिनों से बैंक के लगा रहे थे चक्कर : राजधानी के इंदिरानगर स्थित कैलाशपुरी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उनके पिता सोहनलाल और माता राजेश्वरी का एक बैंक में ज्वाइंट अकाउंट था. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले इलाज के दौरान उनकी माता का देहांत हो गया था. उन्होंने बताया कि पिता सोहनलाल को पैसे की जरूरत थी. इस पर वह बैंक गए और पत्नी के देहांत की सूचना के साथ पैसे निकालने के लिए चेक दी थी, वहीं बैंक अधिकारियों ने ज्वाइंट अकाउंट से पैसे न निकलने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी का देहांत हो गया है, ऐसे में उन्हें कुछ कागजी कार्रवाई करनी होगी. इसके बाद ही ज्वाइंट अकाउंट से पैसे निकल पाएंगे.

बुजुर्ग सोहनलाल ने बताया कि बैंक अधिकारियों द्वारा जो भी कागजी कार्रवाई बताई गई, उसे पूरा किया गया. इसके बाद भी पैसे नहीं निकल सके. उन्होंने वजह पूछी तो अधिकारियों ने बताया कि प्रोसेस में समय लग रहा है. इसके बाद सोहनलाल लगातार कई दिनों तक बैंक के चक्कर लगाते रहे, लेकिन पैसे नहीं मिले. इससे परेशान होकर बुजुर्ग ने 26 अक्टूबर शाम को सीएम हेल्पलाइन (1076) पर अपनी समस्या बताई. साथ ही पैसे की जरूरत की बात कही. इस पर सीएम हेल्पलाइन के अधिकारियों ने उनकी समस्या के जल्द निस्तारण की बात कही.

रविवार को बैंक खोलकर बुजुर्ग को दिये पैसे : मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर सोहनलाल की समस्या के बारे में बताया. इस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बैंक के जीएम और मैनेजर से संपर्क कर तत्काल समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के हस्तक्षेप के बाद बैंक अधिकारियों ने सोहनलाल की समस्या का कुछ ही घंटों में निस्तारण कर दिया, जबकि इसके लिए वह काफी दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे थे. इतना ही नहीं मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर बैंक अधिकारियों ने रविवार को बैंक खोलकर सोहनलाल को पैसे दिए. इस पर सोहनलाल और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने योगी सरकार की सीएम हेल्पलाइन की तारीफ कर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अपना आभार व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें : 'फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाने वालों पर दर्ज करो मुकदमा', हाईकोर्ट का आदेश

यह भी पढ़ें : आगरा में MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सहित दो लोगों ने कूद कर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.