ETV Bharat / state

नशेड़ी बेटों ने बुजुर्ग माता-पिता को बेघर किया, भूखे दंपती ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई - Elderly parents thrown out of home - ELDERLY PARENTS THROWN OUT OF HOME

भगवान राम की उद्भव स्थली बस्ती में मां-बाप को प्रताड़ित कर घर से निकालने (Elderly Parents Thrown Out of Home) की अमानवीय घटना सामने आई है. बेटों द्वारा घर से निकाले जाने के बाद बुजर्ग दंपती दर दर भटक रहे हैं, लेकिन आरोपी बेटे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे हैं.

बेटों ने बुजुर्ग दंपती को घर से निकाला.
बेटों ने बुजुर्ग दंपती को घर से निकाला. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 3:57 PM IST

बेटों ने माता-पिता को घर से निकाला. (Video Credit-Etv Bharat)

बस्ती : "नहीं देते स्थान भगवान भी अपने चरणों में, जिसके कारण मां रोती है, कर देती है हमारे हर गुनाह को माफ, अपनी संतान में जान उसकी होती है, जो कर सके वर्णन मां का, इतनी शक्ति कहां शब्दों में होती है, लाख सोचा क्या लिखूं मैं उसके बारे में, लिख सका मैं बस इतना ही मां के बारे में, जब लगे चोट तो, मुख से निकली आवाज मां होती है, मां तो बस मां होती है, कहते हैं सब, मां तो मां होती, नहीं मिला कोई जवाब, मां ऐसी क्यों होती है, मां तो बस मां होती है". इन पंक्तियों के एक एक शब्द में मां की ममता छिपी है, मां अपने बेटों के लिए हर दर्द सहती है, मगर जब बेटे अपनी ही माता-पिता को प्रताड़ित करने लगे तो ऐसी संतानों के लिए निःसंदेह आपके दिल में भी सिर्फ और सिर्फ क्रोध ही दिखेगा.

बस्ती लालगंज थाना क्षेत्र के परसाय गांव के दो नशेबाज बेटों की करतूत सुनकर कोई भी अपना क्रोध रोक नहीं पाएगा. परसाय गांव के रहने वाले बुजुर्ग रामतेज (70) और उनकी पत्नी आज सब कुछ होते हुए भी बेघर और खाने के लिए मोहताज हैं. रामतेज ने स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र दिया है. रामतेज के अनुसार उनके दो बेटे शिवम और कालेदीन हैं. दोनों अव्वल दर्ज के नशेड़ी हैं. आरोप है कि दोनों ने पहले बुजुर्ग मां-बाप को जमकर पीटा और घर दुकान में तोड़ फोड़ कर दी. इसके बाद माता-पिता को घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद दंपती अब बेसहारा की जिंदगी जीने को मजबूर हैं.

रामतेज के अनुसार वह बीते 10 दिनों से दर दर की ठोकरें खा रहे हैं. बेटे घर में घुसने नहीं दे रहे हैं. बेटों ने घर आने पर हत्या की धमकी दी है. लालगंज पुलिस ने किसी तरह बुजुर्ग दंपती को घर पहुंचाया, लेकिन शाम को दोनों बेटों फिर से मारपीट और धमका कर भगा दिया. पुलिस का कहना है कि गांव से दोनों बेटे फरार हो गए हैं. जल्द ही दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : कलियुगी बेटे ने बुजुर्ग मां को भूखा प्यासा घर में किया कैद

यह भी पढ़ें : बस्ती में दंपत्ति की हत्या के बाद डीएम ने संभाला तीन अनाथ बच्चों का जिम्मा, सपा ने निकाला कैंडल मार्च

बेटों ने माता-पिता को घर से निकाला. (Video Credit-Etv Bharat)

बस्ती : "नहीं देते स्थान भगवान भी अपने चरणों में, जिसके कारण मां रोती है, कर देती है हमारे हर गुनाह को माफ, अपनी संतान में जान उसकी होती है, जो कर सके वर्णन मां का, इतनी शक्ति कहां शब्दों में होती है, लाख सोचा क्या लिखूं मैं उसके बारे में, लिख सका मैं बस इतना ही मां के बारे में, जब लगे चोट तो, मुख से निकली आवाज मां होती है, मां तो बस मां होती है, कहते हैं सब, मां तो मां होती, नहीं मिला कोई जवाब, मां ऐसी क्यों होती है, मां तो बस मां होती है". इन पंक्तियों के एक एक शब्द में मां की ममता छिपी है, मां अपने बेटों के लिए हर दर्द सहती है, मगर जब बेटे अपनी ही माता-पिता को प्रताड़ित करने लगे तो ऐसी संतानों के लिए निःसंदेह आपके दिल में भी सिर्फ और सिर्फ क्रोध ही दिखेगा.

बस्ती लालगंज थाना क्षेत्र के परसाय गांव के दो नशेबाज बेटों की करतूत सुनकर कोई भी अपना क्रोध रोक नहीं पाएगा. परसाय गांव के रहने वाले बुजुर्ग रामतेज (70) और उनकी पत्नी आज सब कुछ होते हुए भी बेघर और खाने के लिए मोहताज हैं. रामतेज ने स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र दिया है. रामतेज के अनुसार उनके दो बेटे शिवम और कालेदीन हैं. दोनों अव्वल दर्ज के नशेड़ी हैं. आरोप है कि दोनों ने पहले बुजुर्ग मां-बाप को जमकर पीटा और घर दुकान में तोड़ फोड़ कर दी. इसके बाद माता-पिता को घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद दंपती अब बेसहारा की जिंदगी जीने को मजबूर हैं.

रामतेज के अनुसार वह बीते 10 दिनों से दर दर की ठोकरें खा रहे हैं. बेटे घर में घुसने नहीं दे रहे हैं. बेटों ने घर आने पर हत्या की धमकी दी है. लालगंज पुलिस ने किसी तरह बुजुर्ग दंपती को घर पहुंचाया, लेकिन शाम को दोनों बेटों फिर से मारपीट और धमका कर भगा दिया. पुलिस का कहना है कि गांव से दोनों बेटे फरार हो गए हैं. जल्द ही दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : कलियुगी बेटे ने बुजुर्ग मां को भूखा प्यासा घर में किया कैद

यह भी पढ़ें : बस्ती में दंपत्ति की हत्या के बाद डीएम ने संभाला तीन अनाथ बच्चों का जिम्मा, सपा ने निकाला कैंडल मार्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.