यमुनानगर: खारवन गांव में घर में सो रहे लुटेरों ने तेजधार हथियार से हमला कर व्यक्ति की हत्या कर दी और घर में रखा सारा सामान और कैश लेकर फरार हो गए. मृतक की पहचान छोटू के रूप में हुई है. जिसकी उम्र करीब 55 के करीब बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि साल 2012 में उसकी पत्नी की भी मौत हो गई थी. वो घर में अकेला रहता था. छोटू ऑटो चलाकर गुजर बसर कर रहा था.
घर में घुसकर ऑटो चालक की हत्या: सूचना मिलते ही जगाधरी सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचा दिया है. बताया जा रहा है कि 55 साल का छोटू घर में रात को चारपाई पर सोया हुआ था. सुबह जब उसके भाई उसे जगाने के लिए आया, तो देखा कि चारपाई के नीचे खून बह रहा है. जब उसके शरीर को सीधा किया तो उसके शरीर में सांस नहीं थी.
हत्या के बाद चोरी: मृतक के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर हत्या की गई है. मृतक छोटू के भाई सतपाल ने बताया कि रात में छोटू उससे मिलकर गया था और सुबह उसे इस हालत में पाया. उन्होंने बताया कि छोटू के घर में पहले भी कहीं दफा चोरी हो चुकी है. साल 2012 में उसकी पत्नी की भी मौत हो चुकी है. उसकी कोई संतान नहीं थी. बीते कई सालों से वो ऑटो चला रहा था. परिवार के लोगों का भी यही मानना है कि छोटू की लूट के इरादा से हत्या की गई है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: हत्या की सूचना परिवार के लोगों ने सदर थाना जगाधरी को दी. जिसके बाद सीआईए, फॉरेंसिक और यमुनानगर सदर थाने की टीमें मौके पर पहुंची. जांच अधिकारी परमिंदर ने बताया "हमें सूचना मिली थी खारवन गांव में व्यक्ति की हत्या कर दी गई है इसके बाद हम मौके पर पहुंचे. शुरुआती जांच में लग रहा है कि लूट के बाद हत्या की गई है. हम आसपास के CCTV के आधार पर जल्द हत्यारों का पता लगाएंगे."