ETV Bharat / state

यमुनानगर में घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या, सारा सामान चोरी कर फरार हुए हत्यारे - Elderly Murder In Yamunanagar - ELDERLY MURDER IN YAMUNANAGAR

Elderly Murder In Yamunanagar: यमुनानगर जिले में लूट और चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब तो लुटेरे घर में घुसकर हत्या जैसी वारदात को आसानी से अंजाम देने से भी नहीं डर रहे हैं. ताजा मामला यमुनानगर के खारवन गांव का है.

Elderly Murder In Yamunanagar
Elderly Murder In Yamunanagar
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 19, 2024, 1:19 PM IST

यमुनानगर: खारवन गांव में घर में सो रहे लुटेरों ने तेजधार हथियार से हमला कर व्यक्ति की हत्या कर दी और घर में रखा सारा सामान और कैश लेकर फरार हो गए. मृतक की पहचान छोटू के रूप में हुई है. जिसकी उम्र करीब 55 के करीब बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि साल 2012 में उसकी पत्नी की भी मौत हो गई थी. वो घर में अकेला रहता था. छोटू ऑटो चलाकर गुजर बसर कर रहा था.

घर में घुसकर ऑटो चालक की हत्या: सूचना मिलते ही जगाधरी सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचा दिया है. बताया जा रहा है कि 55 साल का छोटू घर में रात को चारपाई पर सोया हुआ था. सुबह जब उसके भाई उसे जगाने के लिए आया, तो देखा कि चारपाई के नीचे खून बह रहा है. जब उसके शरीर को सीधा किया तो उसके शरीर में सांस नहीं थी.

हत्या के बाद चोरी: मृतक के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर हत्या की गई है. मृतक छोटू के भाई सतपाल ने बताया कि रात में छोटू उससे मिलकर गया था और सुबह उसे इस हालत में पाया. उन्होंने बताया कि छोटू के घर में पहले भी कहीं दफा चोरी हो चुकी है. साल 2012 में उसकी पत्नी की भी मौत हो चुकी है. उसकी कोई संतान नहीं थी. बीते कई सालों से वो ऑटो चला रहा था. परिवार के लोगों का भी यही मानना है कि छोटू की लूट के इरादा से हत्या की गई है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: हत्या की सूचना परिवार के लोगों ने सदर थाना जगाधरी को दी. जिसके बाद सीआईए, फॉरेंसिक और यमुनानगर सदर थाने की टीमें मौके पर पहुंची. जांच अधिकारी परमिंदर ने बताया "हमें सूचना मिली थी खारवन गांव में व्यक्ति की हत्या कर दी गई है इसके बाद हम मौके पर पहुंचे. शुरुआती जांच में लग रहा है कि लूट के बाद हत्या की गई है. हम आसपास के CCTV के आधार पर जल्द हत्यारों का पता लगाएंगे."

ये भी पढ़ें- पत्नी के चरित्र पर था शक तो ट्रक से कुचलकर मारा, चार आरोपी गिरफ्तार - Double Murder In Sirsa

ये भी पढ़ें- रोहतक पीजीआई के बाहर प्रिजनर वैन में महिला कैदी से रेप, दो कैदियों पर आरोप - Female Prisoner Raped In Rohtak

यमुनानगर: खारवन गांव में घर में सो रहे लुटेरों ने तेजधार हथियार से हमला कर व्यक्ति की हत्या कर दी और घर में रखा सारा सामान और कैश लेकर फरार हो गए. मृतक की पहचान छोटू के रूप में हुई है. जिसकी उम्र करीब 55 के करीब बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि साल 2012 में उसकी पत्नी की भी मौत हो गई थी. वो घर में अकेला रहता था. छोटू ऑटो चलाकर गुजर बसर कर रहा था.

घर में घुसकर ऑटो चालक की हत्या: सूचना मिलते ही जगाधरी सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचा दिया है. बताया जा रहा है कि 55 साल का छोटू घर में रात को चारपाई पर सोया हुआ था. सुबह जब उसके भाई उसे जगाने के लिए आया, तो देखा कि चारपाई के नीचे खून बह रहा है. जब उसके शरीर को सीधा किया तो उसके शरीर में सांस नहीं थी.

हत्या के बाद चोरी: मृतक के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर हत्या की गई है. मृतक छोटू के भाई सतपाल ने बताया कि रात में छोटू उससे मिलकर गया था और सुबह उसे इस हालत में पाया. उन्होंने बताया कि छोटू के घर में पहले भी कहीं दफा चोरी हो चुकी है. साल 2012 में उसकी पत्नी की भी मौत हो चुकी है. उसकी कोई संतान नहीं थी. बीते कई सालों से वो ऑटो चला रहा था. परिवार के लोगों का भी यही मानना है कि छोटू की लूट के इरादा से हत्या की गई है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: हत्या की सूचना परिवार के लोगों ने सदर थाना जगाधरी को दी. जिसके बाद सीआईए, फॉरेंसिक और यमुनानगर सदर थाने की टीमें मौके पर पहुंची. जांच अधिकारी परमिंदर ने बताया "हमें सूचना मिली थी खारवन गांव में व्यक्ति की हत्या कर दी गई है इसके बाद हम मौके पर पहुंचे. शुरुआती जांच में लग रहा है कि लूट के बाद हत्या की गई है. हम आसपास के CCTV के आधार पर जल्द हत्यारों का पता लगाएंगे."

ये भी पढ़ें- पत्नी के चरित्र पर था शक तो ट्रक से कुचलकर मारा, चार आरोपी गिरफ्तार - Double Murder In Sirsa

ये भी पढ़ें- रोहतक पीजीआई के बाहर प्रिजनर वैन में महिला कैदी से रेप, दो कैदियों पर आरोप - Female Prisoner Raped In Rohtak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.