देहरादून: थाना बसंत विहार क्षेत्र का अंतर्गत आज जीएमएस रोड पर स्थित अलकनंदा एनक्लेव में रह रहे रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बुजुर्ग को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की है. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.
पड़ोसी ने सुनी चिल्लाने की आवाज: जीएमएस रोड पर स्थित अलकनंदा एनक्लेव में 75 वर्षीय अशोक कुमार गर्ग अकेले रहते थे. उनकी दो बेटियां हैं दोनों की शादी हो चुकी है. उनकी एक बेटी नोएडा और चेन्नई में रहती है. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सोमवार (9 दिसंबर) देर शाम उनके घर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद तत्काल पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया.
घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले गई पुलिस: सूचना मिलने के बाद थाना बसंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को घर के पिछले हिस्से में बने बाथरूम में बुजुर्ग घायल अवस्था में मिले. पुलिस रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी को घायल अवस्था में अपने वाहन से अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
घटनास्थल पर मिले चाय के दो कप: बता दें कि, मकान के अगले हिस्से में अशोक कुमार रहते थे और पिछले हिस्से में किराएदार रहते थे. 30 नवंबर को किराएदार मकान छोड़कर गया था. इसके बाद मकान पर पेंट कराया गया था और दरवाजे पर मकान खाली होने संबंधी विज्ञापन लगाया गया था.
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अज्ञात आरोपियों ने अशोक कुमार के पेट और छाती पर चाकू से कई घाव किए गए हैं. घटना के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है. अभी सभी बिंदुओं पर पुलिस की पड़ताल जारी है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है.
कई एंगल से हो रही जांच: एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है. घर पर दो चाय के कप भी रखे हुए थे, जोकि हत्या से कुछ देर पहले के ही लग रहे थे. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि ऐसा हो सकता है कि मृतक आरोपी को पहले से जानते हों. बुजुर्ग को क्यों और किसने मारा इस बात की जांच की जा रही है. जांच के लिए एसओजी और पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है.
ओएनजीसी में इंजीनियर थे अशोक कुमार: बता दें कि, मृतक अशोक कुमार गर्ग 2008 में ओएनजीसी में इंजीनियर पद से रिटायर हुए थे. कुछ साल पहले ही उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. पत्नी के निधन हो जाने के बाद वो अकेले रहते थे. जानकारी के अनुसार उनके घर होम डिलीवरी वाले आते रहते थे. मृतक की एक बेटी गुरुग्राम और दूसरी बेटी चेन्नई में रहती है.
ये भी पढ़ेंः
- कर्ज चुकाने के लिए अपनाया लूट का रास्ता, गला रेतकर किया मर्डर, शातिर गिरफ्तार
- नशा करने को बेटा मांग रहा था पैसे, मां ने नहीं दिए तो कर दी हत्या, गिरफ्तार
- रुद्रप्रयाग में बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट, शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश
- देहरादून प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड: सुपारी देने वाला पार्टनर खुद बना शिकार, 'फौजी' ने ₹10 करोड़ में कराया मर्डर