हल्द्वानी: सड़कों पर आवारा जानवर लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं.आवारा मवेशियों के चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है.लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी घोड़ानाला बिंदुखत्ता में आवारा सांड ने साइकिल सवार एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोग बुजुर्ग को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार पश्चिमी घोड़ानाला स्थित रामलीला मैदान स्थित अपने मकान की देखरेख के बाद पूर्वी घोड़ानाला निवासी रामस्वरूप साइकिल से घर की ओर आ रहा था, तभी मैदान में सड़क पर घूम रहे आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने शोर कर सांड को भगाया. आनन-फानन में बुजुर्ग को पहले बेस अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बुजुर्ग को सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी, जहां से भी हालत गंभीर होने पर परिवार वाले बुजुर्ग को राम मूर्ति अस्पताल भोजीपुरा बरेली यूपी ले गए, जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 75 वर्षीय रामस्वरूप ने सांड द्वारा किए गए हमले के दौरान उसका डटकर मुकाबला भी किया था. लेकिन सांड ने बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बुजुर्ग के हमले के बाद से ग्रामीण दहशत में है. ग्रामीणों का कहना है कि आवारा जानवरों द्वारा जहां ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. वहीं राह चलते लोगों पर आवारा जानवर हमले भी कर रहे हैं. जिसके चलते ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है .ग्रामीणों ने नगर पंचायत लालकुआं, जिला प्रशासन से आवारा जानवरों को पकड़ने की मांग की है.
पढ़ें-