ETV Bharat / state

धनबाद में तालाब से मिला बुजुर्ग का शव, शराब पीकर नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत - elderly man died in Dhanbad - ELDERLY MAN DIED IN DHANBAD

body of old man found in Dhanbad. धनबाद में तालाब में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना बाघमारा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में शख्स नहाने गया था. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

elderly man died due to drowning while bathing in the pond in Dhanbad
elderly man died due to drowning while bathing in the pond in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 28, 2024, 10:06 AM IST

Updated : Mar 28, 2024, 10:12 AM IST

धनबाद में तालाब से मिला बुजुर्ग का शव

धनबादः जिले के बाघमारा थाना अंतर्गत बड़का तालाब में एक बुजुर्ग का शव पाया गया है. शव की पहचान मुनारिका यादव के रूप में की गई है. वह डमचलकारो का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह तालाब में नहाने गया था. इस दौरान वह डूब गया. उसने अत्यधिक शराब का सेवन किया हुआ था. रिक्शा चला कर वह अपना जीवन यापन करता था.

मिली जानकारी के अनुसार शराब का सेवन वह प्रति दिन किया करता था. होली खेलने के बाद मंगलवार की शाम तालाब पहुंचा था. होली पर्व में अत्यधिक शराब का सेवन कर रखा था. शराब के नशे के कारण तालाब में डूब गया. तालाब में नहाने के लिए लोग जब अगले दिन पहुंचे तो लोगों को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. मृतक के गमछा से परिजनों ने शव की शिनाख्त की. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वहीं मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता मंगलवार की शाम को तालाब में नहाने गए थे. शराब के नशे के कारण तालाब में डूब गये होंगे. वह हमेशा शराब पिया करते थे. होली पर्व में भी बहुत अधिक शराब पी रखी थी. रात में घर नही पहुंचने पर काफी खोजबीन की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. बुधवार को तालाब नहाने आये लोगों ने बताया कि किसी का शव तालाब में तैर रहा है. जानकारी पाकर वे लोग मौके पर पहुंचे.

धनबाद में तालाब से मिला बुजुर्ग का शव

धनबादः जिले के बाघमारा थाना अंतर्गत बड़का तालाब में एक बुजुर्ग का शव पाया गया है. शव की पहचान मुनारिका यादव के रूप में की गई है. वह डमचलकारो का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह तालाब में नहाने गया था. इस दौरान वह डूब गया. उसने अत्यधिक शराब का सेवन किया हुआ था. रिक्शा चला कर वह अपना जीवन यापन करता था.

मिली जानकारी के अनुसार शराब का सेवन वह प्रति दिन किया करता था. होली खेलने के बाद मंगलवार की शाम तालाब पहुंचा था. होली पर्व में अत्यधिक शराब का सेवन कर रखा था. शराब के नशे के कारण तालाब में डूब गया. तालाब में नहाने के लिए लोग जब अगले दिन पहुंचे तो लोगों को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. मृतक के गमछा से परिजनों ने शव की शिनाख्त की. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वहीं मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता मंगलवार की शाम को तालाब में नहाने गए थे. शराब के नशे के कारण तालाब में डूब गये होंगे. वह हमेशा शराब पिया करते थे. होली पर्व में भी बहुत अधिक शराब पी रखी थी. रात में घर नही पहुंचने पर काफी खोजबीन की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. बुधवार को तालाब नहाने आये लोगों ने बताया कि किसी का शव तालाब में तैर रहा है. जानकारी पाकर वे लोग मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः

कोडरमा के वृंदाहा वाटरफॉल से संदेहास्पद स्थिति में लापता हुआ युवक, दो दिनों बाद भी नहीं मिला सुराग

लोहरदगा में युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, तालाब के किनारे ऐसी हालत में मिली लाश

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

Last Updated : Mar 28, 2024, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.