मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में पांचवें चरण का मतदान अंतिम दौर की ओर बढ़ रहा है. युवा मतदाता से अधिक उत्साह में बुजुर्ग मतदाताओं में दिखाई दे रहा है. युवाओं पर बुजुर्ग भाडी पड़ रहे हैं. ऐसा ही नजारा मुजफ्फरपुर में देखने को मिल रहा है. बांदरा प्रखंड की रहने वाली 119 वर्षीय लालपरी देवी ने अपना वोट डाला. वे अपने घर से करीब डेढ़ किमी दूर बरियारपुर बाया मध्य विद्यालय स्टार बूथ संख्या 264 पर पहुंची थीं. उन्हे पोता और परपोता अपने साथ लेकर पहुंचे थे.
बुजुर्ग मतदाताओं में वोटिंग का उत्साह : पोलिंग पार्टी ने प्राथमिकता के आधार पर पहले उनकी वोटिंग कराई. वहीं, ब्रह्मपुरा के रहने वाले बीएन प्रसाद 66 और उनकी पत्नी उषा किरण 60 ने अपना वोट डाला. बीएन प्रसाद ने बताया की उनकी पत्नी का पैर फ्रैक्चर हो गया था. इसके बावजूद वह वोट डालने पहुंची. व्हील चेयर से ब्रह्मपुरा कब्रिस्तान स्तिथ अरेबिक मदरसा में मतदान केंद्र था, वहां उन्होंने अपना वोट डाला.
मतदान में बुजुर्गों की भागीदारी : इसी तरह 100 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने भी चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. शहर के मतदान केन्द्र संख्या 135 पर जलेश्वर नाथ मल्लिक बुजुर्ग मतदाता की मांग पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेक्टर पदाधिकारी के सहयोग से उनके मतदान केंद्र पर वोट दिलवाया. वहीं, गायघाट प्रखंड क्षेत्र के अमेठी पंचायत के बूथ पर 100 वर्ष के बुजुर्ग महेंद्र राय, 87 साल की महिला राजकली देवी ने अपना वोट किया.
''इस बार भी मतदान करके बेहद उत्साहित हूं. आज फिर से लोकतंत्र के इस महा पर्व में मतदान करने के लिए आई हूं. पूरा परिवार इसको लेकर बेहद ही उत्साहित है.''- राजकली देवी, मतदाता
व्हील चेयर से जाकर किया मतदान : जबकि व्हील चेयर पर बैठकर पहुंची 84 वर्षीय नगिंद्री देवी वोट करने बेटे और बहू के साथ पहुंची. मतदान करने के बाद बेटे ने गोद में लेकर बाइक पर बैठाया. इसके बाद उन्हे अपने साथ लेकर चले गए. इधर, शहर के बड़ी करबला निवासी 74 वर्षीय हुस्ना बानो ने भी अपना वोट डाला.
मतदान के प्रति बुजुर्गों में जोश : जिला मुख्यालय से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर बन्दरा प्रखंड के हत्था में पोते के साथ दादा वोट करने पहुंचे. हत्था-खनुआ नदी पार के बूथ पर वार्ड संख्या 13 के 82 वर्षीय रामानंद राय को उनके छोटे-छोटे पोतों के द्वारा खनुआ नदी पार के बूथ पर वोटिंग के लिए ले जाया जा रहा है. इसी तरीके से 80 वर्षीय शिवजी शाह को भी उनके छोटे-छोटे पोतों के द्वारा हत्था-खनुआ के बूथ पर मतदान के लिए ले जाया गया.
ये भी पढ़ें-
- छपरा में बूथ कैप्चरिंग का आरोप, बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने चुनाव आयोग से की शिकायत - CHAPRA BOOTH CAPTURING
- 'देख नहीं सकता तो क्या हुआ, वोट जरूर डालूंगा', मुजफ्फरपुर में नेत्रहीन मतदाता ने किया मतदान - Voting in Muzaffarpur
- Bihar Lok Sabha 5th Phase Voting LIVE: बिहार में दोपहर 1 बजे तक 34.62% वोटिंग, सारण में रूडी ने की गड़बड़ी की शिकायत - Voting In Bihar