ETV Bharat / state

रामनगर में कार और बाइक को जोरदार भिड़ंत, हादसे में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत - RAMNAGAR CAR AND BIKE COLLIDE

रामनगर में सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

road accident in Ramnagar nainital
रामनगर में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 15 hours ago

Updated : 15 hours ago

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में नेशनल हाईवे 309 पर एक कार और बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं हादसे के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है.

बीती देर रात नेशनल हाईवे-309 रामनगर काशीपुर मार्ग पर एक कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. रामनगर के ग्राम पीरूमदारा मझरा निवासी 65 वर्षीय महेंद्र सिंह शाम को काशीपुर से अपनी दुकान बंद कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच हल्दुआ के समीप सामने से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी.

जिसमें महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस ने एंबुलेंस से उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि रामनगर व आसपास के क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं रामनगर काशीपुर नेशनल हाईवे पर पिछले 6 महीनों में एक दर्जन से ज्यादा सड़क हादसे हो चुके हैं, जिसमें 5 लोगों ने अपनी जिंदगी गंवाई है. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस से सड़क हादसों पर लगाम लगाने की मांग की है.
पढ़ेंः चंपावत के पाटी में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी सवारियों से भरी बोलेरो, मचा हड़कंप

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में नेशनल हाईवे 309 पर एक कार और बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं हादसे के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है.

बीती देर रात नेशनल हाईवे-309 रामनगर काशीपुर मार्ग पर एक कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. रामनगर के ग्राम पीरूमदारा मझरा निवासी 65 वर्षीय महेंद्र सिंह शाम को काशीपुर से अपनी दुकान बंद कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच हल्दुआ के समीप सामने से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी.

जिसमें महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस ने एंबुलेंस से उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि रामनगर व आसपास के क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं रामनगर काशीपुर नेशनल हाईवे पर पिछले 6 महीनों में एक दर्जन से ज्यादा सड़क हादसे हो चुके हैं, जिसमें 5 लोगों ने अपनी जिंदगी गंवाई है. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस से सड़क हादसों पर लगाम लगाने की मांग की है.
पढ़ेंः चंपावत के पाटी में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी सवारियों से भरी बोलेरो, मचा हड़कंप

Last Updated : 15 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.