ETV Bharat / state

छोटी बहन की जगह बड़ी बहन दे रही थी BA सेकंड ईयर की परीक्षा, ऐसे खुला मामला, दोनों गिरफ्तार - Dummy Candidates Case - DUMMY CANDIDATES CASE

Dummy Candidates Case, भरतपुर में छोटी बहन की जगह बड़ी बहन के परीक्षा देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. यह मामला रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय का है.

Dummy Candidates Case
पुलिस ने दो बहनों को किया गिरफ्तार (ETV BHARAT Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 18, 2024, 3:01 PM IST

भरतपुर. शहर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में सोमवार को छोटी बहन के स्थान पर डमी कैंडिडेट के रूप में बड़ी बहन बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा देती पाई गई. मथुरा गेट थाना पुलिस ने दोनों आरोपी बहनों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरडी गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुजाता चौहान ने मथुरा गेट थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 जून, 2024 को आरडी गर्ल्स कॉलेज में प्रथम पारी में सुबह 7 से सुबह 10 बजे के बीच बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित हो रही थी. परीक्षा के दौरान कमरा संख्या 13 में दो वीक्षक संजीव कुमार व मेघा सिंघल और सुपरवाइजर योगेन्द्र सिंह ड्यूटी पर थे. कमरा संख्या 13 में वीक्षकों द्वारा प्रारंभिक जांच में बीए द्वितीय वर्ष की माइक्रो इकोनोमिक थ्योरी (3029) विषय की परीक्षा में परीक्षार्थी छात्रा क्षमा पुत्री भरत सिंह निवासी सोगर भरतपुर (रोल नंबर 23100614) की जगह उसकी बड़ी बहन छवि परीक्षा देते पाई गई. इसकी सूचना वीक्षकों ने सुपरवाइजर को दी.

इसे भी पढ़ें - दोस्त के भाई की जगह दे रहा था परीक्षा, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार - Dholpur Police

उसके बाद सुपरवाइज और आंतरिक फ्लाइंग टीम के सदस्यों ने डमी कैंडिडेट छवि से गहनता से पूछताछ की. पूछताछ में डमी कैंडिडेट छवि ने बताया कि वो अपनी छोटी बहन क्षमा के स्थान पर परीक्षा देने बैठी है. आरोपी छात्रा छवि ने बताया कि वो अग्रसेन महिला महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की विद्यार्थी है. पुलिस ने अनुसंधान के बाद क्षमा कुमार (19) पुत्री भरत सिंह और डमी कैंडिडेट छवि कुमारी (23) पुत्री भरत सिंह को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों बहनों से पूछताछ में जुटी है.

भरतपुर. शहर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में सोमवार को छोटी बहन के स्थान पर डमी कैंडिडेट के रूप में बड़ी बहन बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा देती पाई गई. मथुरा गेट थाना पुलिस ने दोनों आरोपी बहनों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरडी गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुजाता चौहान ने मथुरा गेट थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 जून, 2024 को आरडी गर्ल्स कॉलेज में प्रथम पारी में सुबह 7 से सुबह 10 बजे के बीच बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित हो रही थी. परीक्षा के दौरान कमरा संख्या 13 में दो वीक्षक संजीव कुमार व मेघा सिंघल और सुपरवाइजर योगेन्द्र सिंह ड्यूटी पर थे. कमरा संख्या 13 में वीक्षकों द्वारा प्रारंभिक जांच में बीए द्वितीय वर्ष की माइक्रो इकोनोमिक थ्योरी (3029) विषय की परीक्षा में परीक्षार्थी छात्रा क्षमा पुत्री भरत सिंह निवासी सोगर भरतपुर (रोल नंबर 23100614) की जगह उसकी बड़ी बहन छवि परीक्षा देते पाई गई. इसकी सूचना वीक्षकों ने सुपरवाइजर को दी.

इसे भी पढ़ें - दोस्त के भाई की जगह दे रहा था परीक्षा, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार - Dholpur Police

उसके बाद सुपरवाइज और आंतरिक फ्लाइंग टीम के सदस्यों ने डमी कैंडिडेट छवि से गहनता से पूछताछ की. पूछताछ में डमी कैंडिडेट छवि ने बताया कि वो अपनी छोटी बहन क्षमा के स्थान पर परीक्षा देने बैठी है. आरोपी छात्रा छवि ने बताया कि वो अग्रसेन महिला महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की विद्यार्थी है. पुलिस ने अनुसंधान के बाद क्षमा कुमार (19) पुत्री भरत सिंह और डमी कैंडिडेट छवि कुमारी (23) पुत्री भरत सिंह को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों बहनों से पूछताछ में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.