जींद: गांव घोघडिया में बीती रात बाइक को लेकर हुई कहासुनी के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की छाती में चाकू घोंप कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. उचाना थाना पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
मृतक की उम्र 19 साल- जानकारी के मुताबिक गांव घोघड़िया निवासी साहिल (उम्र- 19 साल) और उसके बड़े भाई विक्रम की बीती रात बाइक की चाभी ना देने को लेकर कहासुनी हो गई. जिस पर विक्रम ने अपने आंगन में छोटे भाई साहिल को दबोच लिया और चाकू उसकी छाती में घोंप दिया. जिसमें साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया.
बाइक को लेकर हुआ झगड़ा- गंभीर हालात में घायल के चाचा रामकुमार ने उसे नागरिक अस्पताल उचाना पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया. मृतक साहिल के चाचा राजकुमार ने पुलिस दी शिकायत में बताया कि बीती रात वो, आरोपी विक्रम और उसका बेटा बैठे हुए थे. उसी दौरान विक्रम का छोटा भाई साहिल वहां पर आ गया और बाइक की चाबी मांगने लगा.य
चाचा ने दर्ज कराई एफआईआर- विक्रम ने चाभी नहीं दी. इसी को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई. जिस पर उसने दोनों को रोक दिया. इसके बाद आंगन में पहुंचकर विक्रम ने साहिल को दबोच लिया और मारपीट करते हुए जेब से चाकू निकालकर उसकी छाती में घोंप दिया. उचाना थाना पुलिस ने मृतक के चाचा राजकुमार की शिकायत पर आरोपी के बड़े भाई विक्रम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपी मौके से फरार- उचाना थाना के जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि बाइक की चाभी को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई थी. जिसके चलते बड़े भाई ने चाकू घोंप कर छोटे भाई की हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की आगे जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- जन्मदिन पर यमराज ने दिया मौत का तोहफा, हाथ में था केक, मनाने जा रहे थे बर्थ डे
ये भी पढ़ें- शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान लड़की को लगी गोली, कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज