डीग. जिले के कामां क्षेत्र के गांव नंदेरा में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया. इसी बीच बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से छोटा भाई घायल हो गया है. उसे आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
कामां थानाधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि विवाद की सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. अनीश ने अपने भाई फारुख के खिलाफ जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. थानाधिकारी ने कहा कि अनीश के शरीर पर चोट के निशान हैं. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी कि फायरिंग कर युवक को घायल किया गया है या अन्य किसी नुकीली वस्तु मारा गया है.
इसे भी पढ़ें- भरतपुर में जमीन के विवाद में चचेरे भाई की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
जमीन पर कब्जे का आरोप : थानाधिकारी ने बताया कि आरबीएम अस्पताल में भर्ती अनीश ने आरोप लगाया है कि उसकी और उसके बड़े भाई के हिस्से में पैतृक 4 बीघा जमीन में से 2-2 बीघा जमीन आती है, लेकिन बड़े भाई फारुख ने उसके हिस्से की भी दो बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा है. लंबे समय से वो उसके हिस्से की जमीन से पैदावार ले रहा है.
थानाधिकारी ने बताया कि जमीन को लेकर दोनों भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा है. अनीश ने आरोप लगाया है कि उसका बड़ा भाई फारुख उसे उसके मकान से भी निकालकर भगाना चाहता है. बुधवार दोपहर को जमीन को लेकर फिर से विवाद हुआ था. इस दौरान फारुख ने कट्टे से अनीश पर एक के बाद एक तीन फायर कर दिए. एक गोली अनीश के पेट में लगी है. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजन घायल अनीश को कामां अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.