गोरखपुर : चिलुआताल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात बड़े भाई ने अपने 2 छोटे भाइयों और उनके परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास किया. दोनों भाइयों के कमरे में बाहर से ताला बंदकर आग लगा दी. कमरे में दोनों भाई परिवार के साथ सो रहे थे. घटना में 6 लोग झुलस गए हैं. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उन्हें भर्ती कराया गया है.
घटना में एक भाई के परिवार से बृजेश निषाद (32), उसकी पत्नी मधु (28), बेटी रिद्धिमा (3) झुलस गए. जबकि दूसरे भाई के परिवार से अरविंद निषाद (30), पत्नी माला (25) समेत कुल 6 लोग झुलस गए. अरविंद और उनकी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है. इन दोनों की अभी 4 दिसंबर को ही शादी हुई थी. 5 दिसंबर को माला अपने ससुराल पहुंची थी.
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी बेचन निषाद अक्सर अपने छोटे दोनों भाइयों से झगड़ा करता था. वह हरियाणा में रहकर काम करता था. इस समय उसका परिवार पीपीगंज में रहता है. घटना में झुलसे बृजेश और अरविंद मुंबई में रहकर नौकरी करते थे. अरविंद की शादी में बड़े भाई बेचन को निमंत्रित नहीं किया गया था. इससे वह नाराज था.
तीनों भाई एक ही घर में रहते थे, लेकिन खाना-पीना अलग था. बेचन निषाद ने रात में खाना खाने के बाद सो रहे दोनों भाइयों के परिवारों के कमरे में बाहर से ताला लगा दिया. इसके बाद कमरे में आग लगा दी. ताला लगा होने के कारण किसी को भागने का मौका नहीं मिल पाया.
इसी बीच आग की वजह से फ्रिज का गैस सिलेंडर फट गया. इससे कमरे की दीवार टूट गई. टूटी दीवार से कुछ लोग बाहर निकल आए. गांव के लोगों ने भी मदद की. लोगों को बाहर निकलवा कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
घटना के बाद आरोपी बेचन फरार है. माला के बड़े भाई संतोष साहनी ने चिलुआताल थाने में बेचन निषाद और उसकी पत्नी शांति निषाद और अन्य सहयोगियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आगजनी का मामला दर्ज कराया है. फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए.
एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि घरेलू विवाद के कारण यह घटना घटी है. घायलों का इलाज जारी है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में गठित की गई है. जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : कानपुर की राखी मंडी में भयंकर आग; प्लास्टिक के 5 गोदाम जले, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू