मेरठ: यूपी के मेरठ में एक युवक ने आईजी निचिकेता झा के आवास के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया. आईजी ने जैसे ही युवक को खुद पर तेल डालते हुए देखा तो फौरन स्वयं और अपने स्टाफ की हेल्प से उसे पकड़ लिया. इसके बाद आईजी ने युवक की पूरी बात सुनी.
युवक ने बताया कि वो अपने भाई से परेशान है. कई बार सिविल लाइन थाना पुलिस से मदद मांग चुका हूं लेकिन, पुलिस मदद नहीं करती. अब आत्मदाह करने के अलावा उसके पास ओर कोई विकल्प नहीं बचा.
संजय नगर निवासी अनिल कुमार का अपने छोटे भाई से कोई विवाद चल रहा है. अनिल का आरोप है कि भाई और उसका परिवार लगातार उसको ओर उसके परिवार के साथ मारपीट करता है. परेशान करता है. इसकी शिकायत वो पहले भी थाना सिविल लाइन में शिकायत कर चुका है. पर सुनवाई नहीं हुई.
अनिल का आरोप है कि थाने में पीड़ित को फटकार लगा कर भगा दिया गया. सिविल लाइन पुलिस थाने में गरीबों की सुनवाई नहीं होती है. वहां केवल अमीरों की ही सुनवाई की जाती है और उनके ही काम होते हैं. उसका भाई उसको जान से मारने की धमकी दे रहा है.
इसी से परेशान होकर अनिल आईजी के निवास के बाहर पहुंचा और वहां खुद पर ज्वलनशील प्रदार्थ डाल लिया. जैसे ही अनिल आग लगाने लगा तभी आईजी और स्टाफ ने देख लिया. फौरन आईजी वहां पहुंचीं और युवक को आत्मदाह करने से रोका.
उसके बाद आईजी ने सरकारी गाड़ी में युवक को अस्पताल भेजा. इलाज के बाद युवक को घर भेज दिया गया है. यही नही आईजी निचिकेता झा ने सिविल लाइन सीओ और थाना प्रभारी को बुलाकर जांच करने और कार्रवाई करने का आदेश दिया है. पीड़ित की मदद करने की बात कही है.
पीड़ित युवक ने बताया है कि उसके पास मरने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. आइजी निचिकेता झा ने उसे मरने से ही नहीं बचाया बल्कि उसको कानून का सहारा लेकर अपनी लड़ाई लड़ने की हिम्मत भी दी है. आईजी ने उसका इलाज कराया है और उसकी शिकायत पर सुनवाई का आश्वासन दिया है.
थानप्रभारी महेश राठौर ने बताया कि अनिल के छोटे भाई सुनील कुमार को थाने बुलाया गया है. दोनों से बात करके समझौते का प्रयास किया जाएगा. यदि समझौता नहीं होता है या फिर से बड़े भाई अनिल को परेशान करने की शिकायत आती है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कार पर खतरनाक स्टंट; छत पर खड़े होकर डांस कर बनाई रील, देखें VIDEO